हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एजेंसी के मजदूर घर में करते थे गैस चोरी, तीन सिलेंडरों में हो गया ब्लास्ट - steal gas at home

बद्दी के तहत भूपनगर गांव में एक मकान में रखे गैस के तीन सिलेंडर बलास्ट हो गए. बलास्ट में पांच लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. विभाग के 12 कर्मचारियों ने तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

Police Station Badhi
एजेंसी के मजदूर घर में करते थे गैस चोरी.

By

Published : Jan 3, 2020, 6:27 PM IST

बद्दी: पुलिस थाना बद्दी के तहत भूपनगर गांव के एक कमरे में तीन गैस सिलेडरों में बलास्ट हो गया. बलास्ट में पांच लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से हो रहे गैस रिसाव को माना जा रहा है.

दमकल विभाग के लिडिंग फॉयर मैन ने मामलें की जानकारी देते हुए बताया कि दमकल केंद्र बद्दी को भूपनगर गांव के एक रिहाईशी मकान में गैस सिलेंडरों में आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल विभाग के 12 कर्मचारियों नें कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया और 50 लाख की संपत्ति को जलने से बचा लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के मुताबिक मकान में किराएदार के तौर रह रहे दो प्रवासी इंडियन गैस एजेंसी में काम करते थे. दोनों घर में रखे गैस सिलेंडर से अवैध रुप से गैस चोरी करते थे. चोरी करते समय सिलेंडर से गैस का रिसाव होने के कारण ये हादसा पेश आया है.

ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से गैस एजेंसी के मजदूक कमरे में अवैध रूप से गैस चोरी का काम करते हैं और रोजाना कमरे के बाहर गैस की दुर्गंध फैली रहती थी, जिस कारण यह हादसा हुआ.

गनीमत रही की हादसे के दौरान कमरे में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. हादसा इतना भयानक था कि किसी की जान भी जा सकती थी. गांव वासियों नें प्रशासन व सरकार से मांग की है कि गैस एजेंसी के कर्मचारियों और एजेंसी पर ठोस कार्रवाई की जाए.

एसपी बद्दी रोहित मालपानी नें मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बद्दी में मामला दर्ज कर एसएचओ बद्दी की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details