कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे (Kalka-Shimla National Highway) पांच पर बारिश के बाद लगातार पत्थर व मलबा गिरने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को सनवारा के समीप सड़क पर पहाड़ी से पत्थर गिरे. इस दौरान वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी है. गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.
बारिश के दौरान भी वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. हाईवे पर शाम करीब 6 बजे पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ. हालांकि, पत्थर गिरने के बाद भी वाहनों की आवाजाही होती रही. बारिश रुकने के बाद ही फोरलेन निर्माता कंपनी ने पत्थरों को हटाकर मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू किया. परवाणू से सोलन तक बने फोरलेन में कई जगहों पर पहाड़ों के दरकने का मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले भी बारिश के चलते कई जगहों पर पत्थर गिरने के बाद एनएच पर पहाड़ वाली साइड को अस्थाई तौर पर बंद किया गया था.