सोलन: आदित्य पुरी ने न्यूजीलैंड में 12000 फीट पर हवाई जहाज से छलांग लगाई और सभी को हैरानी में डाल दिया. आदित्य के स्काई डाइविंग का यह वीडियो वायरल हो चुका है. सोलन का रहने वाला यह युवक आदित्य पुरी न्यूजीलैंड में पढ़ने गया था.
सोलन के आदित्य पुरी ने न्यूजीलैंड में 12 हजार की फीट से लगाई हवाई डाइव, VIDEO VIRAL - स्काई डाइविंग
आदित्य के स्काई डाइविंग का वीडियो वायरल हो चुका है. सोलन का रहने वाला यह युवक आदित्य पुरी न्यूजीलैंड में पढ़ने गया था. आदित्य पूरी अपने इस कमाल के बाद आज उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन चुके है, जो कुछ अलग हट कर करना चाहते हैं.
![सोलन के आदित्य पुरी ने न्यूजीलैंड में 12 हजार की फीट से लगाई हवाई डाइव, VIDEO VIRAL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5043787-thumbnail-3x2-solan.jpg)
आदित्य के पिता विजय पुरी ने उसके इस साहसिक कदम में हमेशा साथ दिया. पिता ने बताया कि उनका बेटा अब सोशल मीडिया पर भी अपनी पहचान बना रहा है और काफी युवा अब उसे फॉलो भी करने लगे हैं, जिसके चलते वह बेहद खुश हैं और वह अपने आप को आज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि आदित्य उनका बेटा है.
वहीं, आदित्य से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह जिस दिन यह साहसिक कदम उठाने जा रहे थे उस दिन उन्होंने काफी प्रेरणादायक वीडियो देखी और अपना हौंसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि उनमें सबसे ज्यादा अच्छी बात यह है कि उन्हें ऊंचाई से डर नहीं लगता है, लेकिन जब वह जहाज से छलांग लगाने जा रहा था तो डर का कुछ देर के लिए अहसास जरूर हुआ था, लेकिन छलांग लगाने के बाद उन्हें लगा कि वह एक दूसरी दुनिया में पहुंच चुका है.