सोलन:सोलन शहर में स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी-फड़ी वाले) की वजह से निगम को हो रही समस्याओं से निपटने के लिए नगर निगम अब इन्हें बसाने पर विचार कर रही है. इसे लेकर शुक्रवार को एडीसी सोलन और नगर निगम के कार्यकारी कमिश्नर जफ़र इकबाल ने वेंडर्स और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की. बैठक में तय किया गया कि पहले से लाइसेंस शुदा वेंडर्स को सपरून के बाईपास में तैयार की गई वेंडर मार्केट में शिफ्ट किया जाएगा. इसके साथ ही शहर के विभिन्न वार्डों में ऐसी जगह चिन्हित की जा रही हैं, जहां पर इन लोगों को बसाया जा सके. इन स्थानों पर डिमार्केशन और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक कमेटी गठित की गई.
लाइसेंस धारक रेहड़ी धारकों को मिलेगी अलग पहचान: बैठक के दौरान शहर के रेहड़ी धारकों की समस्याओं को सुना गया और साथ ही साथ उनका समाधान भी निकाला गया है. रेहड़ी धारको का कहना है कि जिन रेहड़ी धारकों को लाइसेंस मिला है, उन्हें भी निगम द्वारा समय-समय पर चेक किया जाता है लेकिन जो बिना लाइसेंस शहर में काम कर रहे हैं उन पर कोई भी पाबंदी निगम द्वारा नहीं लगाई जाती है. ऐसे में उन्हें एक परमानेंट लाइसेंस दिया जाए जिसमें उनकी पहचान बेहतर हो सके.
जल्द सुलझेगा बाईपास पर बनी वेंडर मार्केट के लेंड ट्रांसफर का मामला: एडीसी सोलन जफ़र इकबाल ने बताया कि सोलन शहर में वेंडर मार्केट के लिए क्या प्रावधान किए जा सकते हैं इसको लेकर भी आज बैठक में चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि शहर के बाईपास में वेंडर मार्केट तैयार है लेकिन इसको लेकर लेंड ट्रांसफर का इशू चल रहा है. जल्द इसे सुलझाकर वेंडर मार्केट को रेहड़ी धारकों को दे दिया जाएगा.