हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन शहर में जल्द होगा रेहड़ी धारकों की समस्या का समाधान, बनाए जाएंगे लाइसेंस, खाली जगहों पर बनेंगे आउटलेट

सोलन शहर में रेहड़ी धारकों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा. एडीसी सोलन और नगर निगम के कार्यकारी कमिश्नर जफ़र इकबाल ने रेहड़ी धारकों और अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की. उन्होंने बताया कि शहर में खाली पड़ी जगहों पर आउटलेट बनाए जाएंगे. साथ ही रेहड़ी धारकों को बसाने की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाएगी. (Street vendors in solan city)

Street vendors in solan city
Street vendors in solan city

By

Published : Mar 25, 2023, 7:52 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 8:20 AM IST

सोलन शहर में जल्द होगा रेहड़ी धारकों की समस्या का समाधान

सोलन:सोलन शहर में स्ट्रीट वेंडर्स (रेहड़ी-फड़ी वाले) की वजह से निगम को हो रही समस्याओं से निपटने के लिए नगर निगम अब इन्हें बसाने पर विचार कर रही है. इसे लेकर शुक्रवार को एडीसी सोलन और नगर निगम के कार्यकारी कमिश्नर जफ़र इकबाल ने वेंडर्स और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की. बैठक में तय किया गया कि पहले से लाइसेंस शुदा वेंडर्स को सपरून के बाईपास में तैयार की गई वेंडर मार्केट में शिफ्ट किया जाएगा. इसके साथ ही शहर के विभिन्न वार्डों में ऐसी जगह चिन्हित की जा रही हैं, जहां पर इन लोगों को बसाया जा सके. इन स्थानों पर डिमार्केशन और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक कमेटी गठित की गई.

लाइसेंस धारक रेहड़ी धारकों को मिलेगी अलग पहचान: बैठक के दौरान शहर के रेहड़ी धारकों की समस्याओं को सुना गया और साथ ही साथ उनका समाधान भी निकाला गया है. रेहड़ी धारको का कहना है कि जिन रेहड़ी धारकों को लाइसेंस मिला है, उन्हें भी निगम द्वारा समय-समय पर चेक किया जाता है लेकिन जो बिना लाइसेंस शहर में काम कर रहे हैं उन पर कोई भी पाबंदी निगम द्वारा नहीं लगाई जाती है. ऐसे में उन्हें एक परमानेंट लाइसेंस दिया जाए जिसमें उनकी पहचान बेहतर हो सके.

जल्द सुलझेगा बाईपास पर बनी वेंडर मार्केट के लेंड ट्रांसफर का मामला: एडीसी सोलन जफ़र इकबाल ने बताया कि सोलन शहर में वेंडर मार्केट के लिए क्या प्रावधान किए जा सकते हैं इसको लेकर भी आज बैठक में चर्चा की गई है. उन्होंने बताया कि शहर के बाईपास में वेंडर मार्केट तैयार है लेकिन इसको लेकर लेंड ट्रांसफर का इशू चल रहा है. जल्द इसे सुलझाकर वेंडर मार्केट को रेहड़ी धारकों को दे दिया जाएगा.

शहर में खाली पड़ी जगहों पर बनेंगे आउटलेट:उन्होंने कहा कि सोलन शहर में 20 से ज्यादा ऐसी जगह हैं, जहां पर वेंडर मार्केट बनाकर आउटलेट बनाये जा सकते हैं. इसके लिए एनएच, पीडब्ल्यूडी और निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए एक सप्ताह में इस बारे में पता लगाने के लिए कहा गया है कि कितने आउटलेट इन जगहों पर बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि निगम के पास जितनी क्षमता रेहड़ी धारकों के लाइसेंस बनाने की होगी, निगम द्वारा वो बनाए जाएंगे. वहीं, रेहड़ी धारकों ने इस बात को भी रखा है कि कोरोना काल में शुरुवाती छह महीनों के जो गार्बेज और अन्य बिल आए थे उन्हें माफ किया जाए. इसको लेकर अगले हाउस में चर्चा की जाएगी.

लंबे समय से चल रही रेहड़ी धारकों को बसाने की कवायद:बता दें कि सोलन शहर में रेहड़ी धारकों को बसाने के लिए पिछले काफी लंबे समय से कवायद चली हुई है. इसको लेकर शहर के बाईपास पर वेंडर मार्केट का निर्माण भी किया गया था. लेकिन इसमें जमीन ट्रांसफर का इशू चल रहा है. लेकिन अब एक बार फिर नगर निगम सोलन ने इसको लेकर मुहिम छेड़ दी है और आने वाले दिनों में इसको लेकर छोटे-छोटे आउटलेट शहर के विभिन्न हिस्सों में रेहड़ी धारकों के लिए बनाने की तैयारी निगम द्वारा की जा रही है. आने वाले दिनों में शहर में किस तरह से रेहड़ी धारकों की समस्याओं को निगम सुलझाता है यह देखने लायक होगा.

ये भी पढ़ें:अज्ञात शातिरों ने ठगा रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी, ATM कार्ड बदलकर लगाया 1.15 लाख का चूना

Last Updated : Mar 25, 2023, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details