हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद करने को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स पर फोड़ा जा रहा ठीकरा- रामकृष्ण शर्मा - solan latest news

अंबुजा सीमेंट प्लांट विवाद को लेकर बुधवार को एक बार फिर डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी की अध्यक्षता में ट्रक ऑपरेटरों और प्लांट के अधिकारियों के बीच बैठक शुरू हो चुकी है. (Adani Managers And Truck Operators Meeting With DC)

Adani Managers And Truck Operators Meeting With DC)
डीसी के साथ अडानी मैनेजर्स और ट्रक ऑपरेटरों की बैठक

By

Published : Dec 21, 2022, 1:43 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 1:52 PM IST

ट्रक ऑपरेटर और प्लांट के अधिकारियों की सोलन में बैठक.

सोलन:अंबुजा सीमेंट प्लांट विवाद को लेकर बुधवार को एक बार फिर डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी की अध्यक्षता में ट्रक ऑपरेटरों और प्लांट के अधिकारियों के बीच बैठक शुरू हो चुकी है. ट्रक ऑपरेटर अभी भी अपनी मांग को लेकर यह बात कह रहे हैं कि यदि कंपनी के पास 10.58 रुपए के फार्मूले से आगे कोई और फार्मूला है तो आकर इस पर बात करें. बैठक में दी बाघल लैंड लूजर सहकारी सभा के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि अंबुजा सीमेंट प्लांट विवाद को लेकर आज बैठक के लिए उन्हें भी बुलाया गया है जिस वे भी बैठक में शामिल होने के लिए आए हैं. (Adani Managers And Truck Operators Meeting)

रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि कंपनी क्या फार्मूला लेकर आज इस बैठक में आई है यह देखने लायक होगा. क्योंकि प्रशासन द्वारा ट्रक ऑपरेटरों से भी अपनी बात रखने के लिए कहा गया था, वह भी अपने फार्मूले लेकर आए हैं. रामकृष्ण शर्मा ने गौतम अदानी के द्वारा दिए गए बयान पर अपना जवाब देते हुए कहा कि गौतम अदानी को यह मालूम नहीं है कि हिमाचल में किस तरह से परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती है. रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि जहां दालड़ाघाट में सीमेंट बन रहा है वहां सीमेंट महंगा है जबकि ट्रांसपोर्ट का खर्चा प्लांट से लेकर डीलर तक ले जाने का 2000 रुपए का है. (Truck Operators Darlaghat Meeting in Solan)

ऐसे में कालका, परवाणु, पंजाब और हरियाणा में जब सीमेंट यहां से जाता है तो वह सस्ते दामों पर बिकता है. ऐसे में कंपनी जो इस बात को कह रही है कि ट्रक ऑपरेटर के अड़ियल रवैये की वजह से सीमेंट महंगा है तो यह सिर्फ ठीकरा फोड़ने वाली बात है. उन्होंने कहा कि 10.58 पैसे के आगे भी अभी कंपनी अगर कोई फार्मूला लेकर आई है तो ट्रक ऑपरेटर बात करने के लिए तैयार है, लेकिन अगर कंपनी अभी भी उस फॉर्मूले पर बात नहीं करती है तो बैठक बेनतीजा रहने वाली है. (Adani Managers And Truck Operators Meeting With DC)

ये भी पढ़ें:अंबुजा सीमेंट प्लांट विवाद: डीसी के साथ प्लांट अधिकारी और ट्रक ऑपरेटर्स की बैठक रही बेनतीजन

Last Updated : Dec 21, 2022, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details