सोलन:अंबुजा सीमेंट प्लांट विवाद को लेकर बुधवार को एक बार फिर डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी की अध्यक्षता में ट्रक ऑपरेटरों और प्लांट के अधिकारियों के बीच बैठक शुरू हो चुकी है. ट्रक ऑपरेटर अभी भी अपनी मांग को लेकर यह बात कह रहे हैं कि यदि कंपनी के पास 10.58 रुपए के फार्मूले से आगे कोई और फार्मूला है तो आकर इस पर बात करें. बैठक में दी बाघल लैंड लूजर सहकारी सभा के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि अंबुजा सीमेंट प्लांट विवाद को लेकर आज बैठक के लिए उन्हें भी बुलाया गया है जिस वे भी बैठक में शामिल होने के लिए आए हैं. (Adani Managers And Truck Operators Meeting)
रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि कंपनी क्या फार्मूला लेकर आज इस बैठक में आई है यह देखने लायक होगा. क्योंकि प्रशासन द्वारा ट्रक ऑपरेटरों से भी अपनी बात रखने के लिए कहा गया था, वह भी अपने फार्मूले लेकर आए हैं. रामकृष्ण शर्मा ने गौतम अदानी के द्वारा दिए गए बयान पर अपना जवाब देते हुए कहा कि गौतम अदानी को यह मालूम नहीं है कि हिमाचल में किस तरह से परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती है. रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि जहां दालड़ाघाट में सीमेंट बन रहा है वहां सीमेंट महंगा है जबकि ट्रांसपोर्ट का खर्चा प्लांट से लेकर डीलर तक ले जाने का 2000 रुपए का है. (Truck Operators Darlaghat Meeting in Solan)