सोलन:शहर में अतिक्रमण की समस्या को लेकर व्यापारियों और नगर निगम की बहस से निपटने को लेकर अब नगर निगम सोलन ने अतिक्रमण की समस्या पर शिकंजा कसने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है.
सोलन शहर में आए दिन अतिक्रमण को लेकर सोलन शहर के व्यापारी और सोलन नगर निगम आमने सामने देखने को मिलती रहती है जहां नगर निगम के कर्मचारी अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करते हैं तो वहीं, व्यापारी भी उनसे उलझ जाते हैं. इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अब सोलन नगर निगम ने अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए वीडियोग्राफी का जरिया अपनाया है.
'कुछ व्यापारी अतिक्रमण कर रहे हैं'
नगर निगम सोलन के आयुक्त प्रशांत सरकैक ने बताया कि अतिक्रमण की समस्या को लेकर उन्होंने सोलन व्यापार मंडल से भी बातचीत की थी कि शहर में अतिक्रमण ना हो, लेकिन अभी भी कुछ व्यापारी अतिक्रमण कर रहे हैं जिससे बाजार में चलने वाले लोगों को असुविधा हो रही है.
उन्होंने कहा कि जब-जब भी अतिक्रमण को हटाने को लेकर नगर निगम की टीमें शहर में जाती है तो वहां पर व्यापारियों द्वारा बहस देखने को मिलती है जिस कारण झगड़ा हो जाता है. वहीं, जब तक झगड़े से निपटते हैं तब तक अतिक्रमण करने वाले लोग रास्तों से अपना सामान हटा लेते हैं.
नगर निगम द्वारा वीडियोग्राफी की गई
उन्होंने कहा कि इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बाजारों की नगर निगम द्वारा वीडियोग्राफी की गई है और बाजारों में जो अतिक्रमण करते हुए पाए गए हैं उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों का जवाब संतोषजनक नहीं आता है तो उन पर इलीगल एंक्रोचमेंट का फाइन भी लगाया जाएगा.
प्रशांत सरकैक ने बताया कि पुराने बस स्टैंड से लेकर सपरून तक करीब 35 से 40 व्यापारियों को अतिक्रमण को लेकर नोटिस दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-डाक थैला सुरंग से आज भी जाती है रेलवे की डाक, 1920 में बनाई गई थी ये टनल