हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं, नगर परिषद की टीम कर रही सामान जब्त - Himachal Pradesh

सोलन में सड़क किनारे अतिक्रमण गंभीर समस्या बन गई है. यह समस्या करीब 10 साल से चल रही है लेकिन इसका कोई ठोस हल अभी तक नहीं निकल पाया है.

सोलन में अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं

By

Published : Jun 7, 2019, 8:56 PM IST

सोलन: शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण कर कर सामान बेचने वालों और नगर परिषद के बीच शह और मात का खेल जारी है. सोलन शहर की विभिन्न सड़कों पर छोटा-छोटा सामान बेचकर रोजी-रोटी कमा रहे लोगों को हर दूसरे तीसरे दिन नगर परिषद की टीम खदेड़ती है और उनके सामान को जब्त करती है. यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा.

सोलन में अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, शुरू करें 2022 की तैयारीबता दें कि इस संबंध में न तो अतिक्रमणकारी थमने का नाम ले रहे हैं और ना ही नगर परिषद की टीम. सामान बेचने वाले लोग नगर परिषद की मनाही के बावजूद लगातार सड़कों के किनारे बैठ कर सामान बेच रहे हैं. वहीं, नगर परिषद भी बीच-बीच में उनका सामान जब्त करके ले जाती है.
सोलन में अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं
ये भी पढ़ें: जर्मनी-नीदरलैंड के दौरे पर बोले CM जयराम- गांव का रहने वाला हूं पहली बार जा रहा विदेशगौर रहे कि यह समस्या करीब 10 साल से चल रही है लेकिन इसका कोई ठोस हल अभी तक नहीं निकल पाया है. जानकारी के मुताबिक सोलन में सड़क किनारे अतिक्रमण गंभीर समस्या बन गई है. गरीब रोग रोजी रोटी कमाने के लिए सड़क किनारे सामान लेकर बैठते हैं जबकि बड़े दुकानदारों ने भी सड़क किनारे अपनी दुकानों का सामान रखा है. नगर परिषद के कर्मचारी अक्सर सड़क किनारे बैठे गरीबों के सामान को जप्त कर के उन्हें वहां से हटाते हैं.
सोलन में अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं. (विडियो)
ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल जारी, 7 IAS और 13 HAS अधिकारियों के तबादलेवहीं नगर परिषद के कर्मचारी का कहना है कि रेड़ी लगाने वाले दुकानदारों को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है लेकिन वे लोग इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. नगर परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा कि पहले अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था लेकिन जब उन्होंने नहीं सुना तो उनका सामान जब्त कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details