हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan News: धर्मपुर के पड़ाव में कार चालक ने दो बुजुर्गों को मारी टक्कर, हालत गंभीर - Himachal Pradesh News

जिला सोलन में कालका-शिमला नेशनल हाइवे पांच पर धर्मपुर के पड़ाव में एक कार ने दो बुजुर्गों को टक्कर मार दी. हादसे में 2 बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. (Solan News) (Accident News).

Solan News
धर्मपुर के पड़ाव में कार चालक ने मारी दो बुजुर्गों को टक्कर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 7:43 PM IST

कसौली/सोलन:कालका-शिमला नेशनल हाइवे पांच पर धर्मपुर के पड़ाव में स्कूल रोड पर एक कार ने दो बुजुर्गों को टक्कर मार दी. हादसा ने दोनों बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया. साथ ही धर्मपुर पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पड़ाव के धर्मपुर स्कूल रोड पर शाम करीब 03:00 बजे यह हादसा हुआ. कार स्कूल से पड़ाव की ओर आ रही थी. जैसे ही पड़ाव से थोड़ा पीछे मोड़ पर पहुंची तो दुकान के पास दो बुजुर्ग जोकि स्कूल की ओर जा रहे थे को टक्कर मार दी. वहीं टक्कर के दौरान दुकान का काउंटर भी टूट गया. बताया जा रहा है कि इससे पहले यह गाड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मरते हुए आई थी. पुलिस कि ओर से भी कार्रवाई की जा रही है.

स्थानीय लोगों की स्कूल टाइम पर सड़क बंद करने की मांग: स्थानीय लोग स्कूल रोड को सुबह व शाम बंद करने की मांग कर रहे है. लोगों का कहना है कि सुबह और शाम स्कूल को बच्चे आते और जाते है. वहीं स्कूल को वाहन भी अधिक जाते है जिससे हर समय खतरा बना रहता है. स्कूल रोड पर ही अधिक सरकार दफ्तर भी है. इसी के साथ कालेज भी इसी रोड पर है.

ये भी पढ़ें-Himachal Cabinet Meeting: 14 सितंबर को होगी सुखविंदर सरकार की कैबिनेट मीटिंग, नई भर्ती एजेंसी को लेकर फैसला ले सकती है सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details