हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज में बैठक की अनुमति नहीं मिलने पर भड़के ABVP के सदस्य, पुलिस ने शांत कराया मामला - कॉलेज प्राचार्य सोलन

कॉलेज में एबीवीपी को बैठक आयोजित करने की अनुमति नहीं मिली, एबीवीपी ने कॉलेज प्राचार्य के कार्यालय का घेराव किया,पुलिस ने शांत कराया मामला.

कॉलेज में बैठक की अनुमति नहीं मिलने पर भड़के ABVP के सदस्य

By

Published : Aug 2, 2019, 9:28 PM IST

सोलन: एबीवीपी सोलन इकाई ने कॉलेज प्राचार्य के कार्यालय का घेराव किया है. मौके पर तनाव अधिक बढ़ जाने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामले को शांत किया गया है.

जानकारी के अनुसार एबीवीपी इकाई का कहना है कि कॉलेज में बैठक आयोजित करने के लिए अनुमति मांगी थी. लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से अनुमति प्रदान नहीं की गई. जिसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का घेराव करने का निर्णय लिया. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अनुमति नहीं दी गई.

कॉलेज में बैठक की अनुमति नहीं मिलने पर भड़के ABVP के सदस्य

जिसके बाद संगठन के सदस्यों ने प्रचार्य के कार्यालय में ही नारेबाजी शुरू कर दी. जिसकी सूचना कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया.

एबीवीपी सोलन परिसर के अध्यक्ष शुभम राठौर ने बताया कि इकाई ने कॉलेज प्रशासन से एबीवीपी की बैठक आयोजित करने के लिए अनुमति मांगी थी. लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. शुभम ने बताया कि एबीवीपी इकाई के सदस्यों को कॉलेज में एबीवीपी का बैच भी नहीं लगाने दिया जा रहा है.

एसएचओ सोलन धर्मसेन नेगी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी कि कॉलेज में विद्यार्थी प्रचार्य के कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.

वहीं कॉलेज के उप प्रधानचार्य का कहना है कि जिस तरह से विभिन्न दलों के छात्र संघ कॉलेज में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वो अशोभनीय है, उन्होंने कहा कि सभी की मांगों को ध्यान में रखकर कार्य किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details