सोलनः जिला सोलन के नौणी विश्वविद्यालय पहुंचे वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का एबीवीपी छात्र संगठन ने नारेबाजी कर घेराव किया. एबीवीपी ने गोविंद सिंह ठाकुर के सामने अपनी मांगों को रखा और वन विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए.
एबीवीपी छात्र संगठन ने छात्रों के जिंदगी से खिलवाड़ बताते हुए कहा कि रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर का कोटा जिस तरह से बीएससी छात्रों के लिए 100% से घटाकर 70% कर दिया गया है, ये छात्रों के साथ षडयंत्र के तहत किया गया है. पिछले 15 सालों से कोई भी सरकार उनकी किसी भी मांग को पूरा नहीं कर पाई है.
छात्र संगठन ने कहा कि फिलहाल लगभग 10 लाख बच्चे फॉरेस्ट्री में पढ़ाई कर रहे हैं और अगर इसी तरह से विभाग उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करता रहा तो आने वाले दिनों में विधानसभा सत्र में अगर उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो,फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट को बंद किया जाएगा.
जिस तरह पहले ब्लॉक ऑफिसर के लिए रिजर्वेशन होती थी अब नहीं दी जा रही है, फोरेस्ट गार्ड अगर 10+2 पास को ही को रखना है तो उनके डिग्री करने का क्या फायदा. सरकार भी सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है और मांगो की तरफ ध्यान नहीं दे रही.
वहीं, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि छात्रों की मांग उनके ध्यान में है और आगामी सत्र और कैबिनेट में इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा और मांगों को पूरा किया जाएगा.