हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी का कत्ल कर फरार हुआ आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे, हत्या करने की बताई ये वजह - solan news

आरोपी देवराज को पुलिस द्वारा रविवार को घेराबंदी कर दबोचने में कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या का कारण उसकी पत्नी शशि का किसी अन्य व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध बताया गया. आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा पत्नी को कई बार समझाया गया पर जब वह नहीं मानी तो उसने अपनी पत्नी शशि को जान से मार दिया और फिर वहां से फरार हो गया.

husband arrested by police after killing wife, पत्नी का कत्ल कर फरार हुआ आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे
पत्नी का कत्ल कर फरार हुआ आरोपी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Feb 3, 2020, 7:55 PM IST

सोलन:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 20 मार्च को रामशहर थाना में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें महिला के पति द्वारा उसकी निर्मम हत्या की गई थी और हत्या के बाद से ही आरोपी देवराज गांव चांगर मौके से फरार था.

आरोपी देवराज को पुलिस द्वारा रविवार को घेराबंदी कर दबोचने में कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या का कारण उसकी पत्नी शशि का किसी अन्य व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध बताया गया. आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा पत्नी को कई बार समझाया गया पर जब वह नहीं मानी तो उसने अपनी पत्नी शशि को जान से मार दिया और फिर वहां से फरार हो गया.

वीडियो.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ चमन लाल ने बताया कि रविवार रात को रामशहर पुलिस द्वारा हत्या में फरार आरोपी देवराज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें- टांडा मेडिकल कॉलेज में गर्भवती की मौत पर हंगामा, हालात बिगड़ते देख पुलिस ने संभाला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details