सोलन:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 20 मार्च को रामशहर थाना में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें महिला के पति द्वारा उसकी निर्मम हत्या की गई थी और हत्या के बाद से ही आरोपी देवराज गांव चांगर मौके से फरार था.
आरोपी देवराज को पुलिस द्वारा रविवार को घेराबंदी कर दबोचने में कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या का कारण उसकी पत्नी शशि का किसी अन्य व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध बताया गया. आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा पत्नी को कई बार समझाया गया पर जब वह नहीं मानी तो उसने अपनी पत्नी शशि को जान से मार दिया और फिर वहां से फरार हो गया.