सोलन:हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार और औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में आज एक बड़ा हादसा टल गया. यहां के सेक्टर 3 के एबी टूल कंपनी में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. इस उद्योग में केमिकल व लोहे का उपयोग होता है. जिसके चलते यह आग तेजी से फैली. आगजनी की इस घटना में एक व्यक्ति के झुलसने की सूचना मिली है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल, फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार यह आग फैक्ट्री में इस्तेमाल किए जा रहे थिनर से भड़की. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. मौके पर मौजूद फैक्ट्री मजदूरों ने बताया कि वह काम कर रहे थे, तभी अचानक आग लग गई. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई और सब बाहर की तरफ भागे. उन्होंने कहा कि उनका एक साथी भी आगजनी के चलते जख्मी हो गया है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.