हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ विधानसभा सीट: 2017 में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हरदीप बावा बने कांग्रेस उम्मीदवार - BJP candidate from Nalagarh

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. हालांकि कांग्रेस और आदमी पार्टी अभी सभी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पाई है. वहीं, इस बार सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. 2017 में कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हरदीप बावा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर हरदीप बावा और लखविंदर राणा आमने सामने हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से बनाये गए प्रत्याशी धर्मपाल चौहान भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal Assembly Elections 2022)) (congress candidate from Nalagarh) (BJP candidate from Nalagarh)

BJP And congress candidate from Nalagarh
नालागढ़ से बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार.

By

Published : Oct 21, 2022, 9:45 AM IST

सोलन/नालागढ़ा: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, लेकिन कुछ सीटों पर कांग्रेस और भाजपा में पेच फंसा हुआ था. जिसमें जिला सोलन की एक सीट नालागढ़ थी जहां कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रही थे, वीरवार रात कांग्रेस कार्यालय से जारी सूची के अनुसार हरदीप बावा को कांग्रेस ने नालागढ़ में अपना उम्मीदवार बनाया है. (congress candidate from Nalagarh) (political equation of nalagarh assembly constituency)

यह वही हरदीप बावा है जिनके कांग्रेस से चुनाव लड़ने के ऐलान पर लखविंदर सिंह राणा ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा ज्वाइन की थी फिलहाल अब नालागढ़ हल्के में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा से जहां लखविंदर राणा तो कांग्रेस से हरदीप बावा और आम आदमी पार्टी से धर्मपाल चौहान चुनावी मैदान में है. (BJP candidate from Nalagarh) (Nalagarh Assembly Seat )

नालागढ़ सीट पर चुनावी जंग: बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा साल 2017 में कांग्रेस की टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. क्योंकि उस दौरान लखविंदर राणा को कांग्रेस ने नालागढ़ से टिकट दी थी, लेकिन अब समीकरण बदल चुके हैं. लखविंदर भाजपा से तो हरदीप कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन नालागढ़ हलके में आम आदमी पार्टी की ओर से बनाये गए प्रत्याशी धर्मपाल चौहान इस बार कड़ी टक्कर दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को दे सकते हैं. (Himachal BJP candidates list) ( Himachal Congress candidates list)

2017 में नालागढ़ में कुल 36.79 प्रतिशत वोट पड़े. 2017 में भारतीय राष्ट्रीय का‍ंग्रेस से लखविदर सिंह राणा ने भारतीय जनता पार्टी के के. एल. ठाकुर को 1242 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं, उस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार हरदीप बावा को करीब 12 हजार से ज्यादा मत पड़े थे और वे तीसरे नम्बर पर रहे थे. (Ground Report Nalagarh Assembly Constituency)

नालागढ़ विधानसभा सीट पर अब तक ये रहे विधायक:नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1967 - 1977 तक अर्जेन सिंह एक बार निर्दलीय और एक बार कांग्रेस से विधायक रहे. वहीं, 1977 - 1982 तक जनता पार्टी के विजयेंद्र सिंह विधायक रहे. 1982 - 1993 तक कांग्रेस से विजयेंद्र सिंह विधायक रहे. 1998 - 2007 तक भाजपा से हरिनरेण सिंह विधायक रहे. 2011- उपचुनाव में कांग्रेस से लखविंदर सिंह राणा ने जीत हासिल की. 2012 - 2017 तक भाजपा से कृष्ण लाल ठाकुर विधायक रहे. साल 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी लखविंदर सिंह राणा ने जीत हासिल की थी.

नालागढ़ सीट पर अब तक ये रहे विधायक.

सोलन जिले में मतदाता: बता दें कि सोलन जिले में 4 लाख 13 हजार 408 मतदाता है,जिसमे से नालागढ़ विधानसभा में 91,746 मतदाता है. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 115 मतदान केंद्र होंगे, जिसमें से शहरी 9, ग्रामीण 106, संवेदनशील 15 और अति संवेदनशील 13 मतदान केंद्र हैं. (Nalagarh Assembly Constituency)

ये भी पढ़ें:हिमाचल की राजनीति में राजपूतों का दबदबा, भाजपा के 68 में से 28 प्रत्याशी ठाकुर, 9 ब्राह्मण

ABOUT THE AUTHOR

...view details