सोलन/नालागढ़ा: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, लेकिन कुछ सीटों पर कांग्रेस और भाजपा में पेच फंसा हुआ था. जिसमें जिला सोलन की एक सीट नालागढ़ थी जहां कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रही थे, वीरवार रात कांग्रेस कार्यालय से जारी सूची के अनुसार हरदीप बावा को कांग्रेस ने नालागढ़ में अपना उम्मीदवार बनाया है. (congress candidate from Nalagarh) (political equation of nalagarh assembly constituency)
यह वही हरदीप बावा है जिनके कांग्रेस से चुनाव लड़ने के ऐलान पर लखविंदर सिंह राणा ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा ज्वाइन की थी फिलहाल अब नालागढ़ हल्के में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा से जहां लखविंदर राणा तो कांग्रेस से हरदीप बावा और आम आदमी पार्टी से धर्मपाल चौहान चुनावी मैदान में है. (BJP candidate from Nalagarh) (Nalagarh Assembly Seat )
नालागढ़ सीट पर चुनावी जंग: बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा साल 2017 में कांग्रेस की टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. क्योंकि उस दौरान लखविंदर राणा को कांग्रेस ने नालागढ़ से टिकट दी थी, लेकिन अब समीकरण बदल चुके हैं. लखविंदर भाजपा से तो हरदीप कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन नालागढ़ हलके में आम आदमी पार्टी की ओर से बनाये गए प्रत्याशी धर्मपाल चौहान इस बार कड़ी टक्कर दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को दे सकते हैं. (Himachal BJP candidates list) ( Himachal Congress candidates list)