सोलन:प्रदेशभर में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों को डिनोटिफाई करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. सोलन में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. हैरानी की बात यह रही कि सोलन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ केवल 7 लोग इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चंद लोगों को आवाज उठानी आनी चाहिए, ताकि समाज को जगाया जा सके और इसी के तहत आम आदमी पार्टी कार्य कर रही है.
सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेशभर में जनविरोधी फैसले कांग्रेस सरकार ले रही है जिसकी वे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज शिक्षा का बेहतर सुधार करने के लिए खोले जाते हैं. लेकिन उन्हीं स्कूल कॉलेजों को बंद करके विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर सरकार रही है. उन्होंने कहा कि यदि पिछली भाजपा सरकार ने संस्थान खोले थे तो वह जनता के हित में खोले होंगे, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार उसको डिनोटिफाई कर रही है. यह गलत है और इसके बारे में सरकार को विचार करना चाहिए.