हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में एक निजी डेंटल कॉलेज बंद होने की कगार पर, ग्रामीणों और कर्मचारियों ने DC से लगाई गुहार - हिमाचल प्रदेश न्यूज

सोलन के ओछघाट के समीप टटूल में एक निजी की डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल बंद होने की कगार पर है. जिसके चलते इसमें कार्यरत 100 से अधिक कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि डेंटल कॉलेज के बंद होने से ग्रामीणों का रोजगार समाप्त हो जाएगा, साथ ही वहां पर कार्यरत कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. इसी मांग को लेकर आज वह डीसी सोलन केसी चमन से मिले और उन्हें इस बारे में बताया.

DC Solan KC Chaman News, डीसी सोलन केसी चमन न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 12, 2021, 2:33 PM IST

सोलन: जिला सोलन के ओछघाट के समीप टटूल में एक निजी की डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल बंद होने की कगार पर है. जिसके चलते इसमें कार्यरत 100 से अधिक कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक चुका है.

अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कॉलेज के आसपास के करीब 8 से 10 पंचायतों के लोगों सहित, कॉलेज कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी सोलन के सी चमन से मिला और डीसी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेज कर अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया.

वीडियो रिपोर्ट.

कॉलेज बंद होने से रोजगार हो जाएगा समाप्त

ग्रामीणों का कहना है कि डेंटल कॉलेज के बंद होने से ग्रामीणों का रोजगार समाप्त हो जाएगा, साथ ही वहां पर कार्यरत कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले करीब 22 वर्षों से डेंटल कॉलेज में कार्य करते आ रहे हैं, लेकिन संस्थान ने बिना कोई कारण बताए इसे बंद करने का निर्णय ले लिया है. इसी मांग को लेकर आज वह डीसी सोलन केसी चमन से मिले थे और उन्हें इस बारे में बताया गया है.

20-22 वर्षों से संस्थान में कर रहे काम

ग्रामीणों और कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि यदि निजी संस्था इसे चलाने में असमर्थ है तो सरकार इसे अपने अधीन कर दंत रोगियों सहित, विद्यार्थियों और कर्मचारियों और ग्रामीणों को राहत प्रदान करें. कॉलेज के कर्मचारियों का कहना है कि कॉलेज बंद होने के चलते उनका भविष्य अधर में लटक चुका है,कर्मचारियों का कहना है कि पिछले करीब 20 - 22 वर्षो से वे लोग कॉलेज में कार्यरत थे लेकिन अब यह बंद होने की कगार पर है.

फोटो.

प्रशासन और सरकार से लगाई गुहार

बता दें कि डेंटल कॉलेज के साथ लगते करीब 8 से 10 पंचायत के लोगों को इससे अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचा है वहीं, यहां पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के भविष्य पर भी खतरा मंडराने लगा है. डेंटल कॉलेज में सोलन सिरमौर और शिमला से लोग अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं.

बहरहाल प्रशासन और सरकार किस तरह से इस मामले को सुलझाते हैं यह देखने लायक होगा.

ये भी पढ़ें-देर रात सुनसान सड़क पर घूम रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़कर की पूछताछ तो हुआ बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details