सोलन: जिला सोलन के ओछघाट के समीप टटूल में एक निजी की डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल बंद होने की कगार पर है. जिसके चलते इसमें कार्यरत 100 से अधिक कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक चुका है.
अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कॉलेज के आसपास के करीब 8 से 10 पंचायतों के लोगों सहित, कॉलेज कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी सोलन के सी चमन से मिला और डीसी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेज कर अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया.
कॉलेज बंद होने से रोजगार हो जाएगा समाप्त
ग्रामीणों का कहना है कि डेंटल कॉलेज के बंद होने से ग्रामीणों का रोजगार समाप्त हो जाएगा, साथ ही वहां पर कार्यरत कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे. कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले करीब 22 वर्षों से डेंटल कॉलेज में कार्य करते आ रहे हैं, लेकिन संस्थान ने बिना कोई कारण बताए इसे बंद करने का निर्णय ले लिया है. इसी मांग को लेकर आज वह डीसी सोलन केसी चमन से मिले थे और उन्हें इस बारे में बताया गया है.
20-22 वर्षों से संस्थान में कर रहे काम