बद्दी/सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा. साथ ही आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले को लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.
मृतक की पहचान ऋषि कुमार(43) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय पेश आया जब मृतक फैक्ट्री से छुट्टी कर बद्दी सनसिटी मार्ग से साइकिल पर घर जा रहा था. इसी दौरान पीछे की ओर से आ रहे ट्रक से टकराकर व्यक्ति ट्रक के पिछले टायरों की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.