सोलन: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पांच अक्टूबर को बद्दी में नालागढ़ उपमंडल प्रशासन और बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ औद्योगिक संघ के सहयोग से एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा.
मैराथन को लेकर उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने की. बैठक में एसडीएम ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को बद्दी में जल संरक्षण, प्लास्टिक रहित वातावरण और पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों के अलावा हजारों की संख्या में लोग इस मैराथन में भाग लेंगे.