सोलन:जिला सोलन में मानवता को शर्मसार करती हुई एक तस्वीर सामने आई हैं, जहां एक युवक ने एक बेजुबान पर अपना गुस्सा निकाला. बात सोलन के बाईपास की है जहां एक युवक द्वारा बैल को आग लगाने का मामला सामने आया है.
हालांकि जैसे ही आसपास के लोगों ने बैल को आग लगे हुई देखी. उन्होंने तुरंत आग को बुझा कर युवक को पकड़ लिया, साथ ही इसकी सूचना पुलिस में भी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.