सोलन:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के कारण लगातार नुकसान के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अब धूप लगने की वजह से भी पहाड़ दरकने शुरू हो चुके हैं. ताजा मामला जिला सोलन अर्की का है. जहां पर सड़क पर एक विशालकाय चट्टान गिरी है. जिससे एक भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को भराड़ी घाट में विशालकाय पत्थर अचानक से पहाड़ से निकल कर सड़क पर आ गिरा. यह टनों मन पत्थर घर के लेंटर से टकरा कर रुक गया है, लेकिन इस पत्थर की वजह से दो घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. एक घर को तो इस पत्थर ने चकनाचूर कर दिया और दूसरे घर में दरारें आ रही हैं. वहीं, दो दुकानों को काफी क्षति पहुंची है. फिलहाल प्रशासन ने यह घर खाली कराने के आदेश दिए हैं और सड़क के बीचों बीच इस आफत रुपी पत्थर के आने की वजह से अर्की-भराड़ीघाट मार्ग भी बंद हो चुका है.
ये भी पढ़ें-Kullu Cloud Brust: कुल्लू के गोरू डुग में फटा बादल, 2 मकान बहा, चपेट में आई 5 गोशालाएं