सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में रविवार को दिनदहाड़े एक कुत्ते के मुंह में लोगों ने इंसानी हाथ के टुकड़े को देखा, जिससे लोगों को रोंगटे खड़े हो गए हैं. यह कुत्ता इंसानी हाथ को अपने मुंह में दबाए झाड़ियों (dog was roaming in Solan) में बैठ गया, लेकिन जब तक लोग उसे पकड़ पाते यह वहां से भाग गया.
जानकारी के अनुसार मामला सोलन शहर के खूंडीधार का है, पुलिस की जानकारी के अनुसार यह इंसानी हाथ एक महिला का है. इंसानी हाथ देखने के बाद अब लोगों में आशंका जताई जा रही है कि आसपास के इलाके में महिला का शव भी हो सकता है. लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि लोगों ने कुत्ते के मुंह में इंसानी हाथ देखने के बाद पुलिस को भी सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
सोलन में महिला का कटा हाथ लेकर घूम रहा कुत्ता. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि सोलन के खूंडीधार में एक महिला का आधी बाजू के साथ हाथ मिला है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार जब वह नलके से पानी भर रहे थे, तो उन्होंने देखा की एक काले रंग का कुत्ता मुंह में किसी इंसानी शरीर की कटी हुई बाजू सड़क से नीचे झाड़ियों की तरफ ले जा रहा है. जब तक वह कुत्ते को पकड़ पाते तब तक वो भाग गया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बाजू को ढूंढा और कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार आसपास ही किसी महिला का शव (Woman body found in Solan) भी बरामद हो सकता है. लिहाजा पुलिस ने इस पहलू पर भी जांच शुरू की है साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया हुआ है.
बता दें कि बीते दिनों जिला सोलन के प्रवेश द्वार परवाणू में भी गठरियों में दो महिलाओं के शव (Crime news Solan) मिले थे जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, अब महिला के कटे हाथ का शहर के बीचों बीच में मिलने से पुलिस चौकन्ना हो गई है वहीं महिला के शव को ढूंढा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:शिमला के जाखू में निजी होटल में लगी आग, टला बड़ा हादसा