हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साधुपुल में मजदूर की मौत के बाद ठेकेदार पर लापरवाही का मामला दर्ज, SDM ने घटनास्थल का लिया जायजा

साधुपुल में भवन निर्माण के दौरान मजदूर की मौत मामले में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.  मजदूरों ने हेलमेट नहीं पहने थे, जिसकी वजह से मजदूर की मौत हुई है. मजदूरों को सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने की जिम्मेदारी ठेकेदार की थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर ठेकेदार की गाड़ी में भेज दिया है. रविवार को एसडीएम कंडाघाट संजीव धीमान ने घटना स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

case of negligence
मजदूर की मौत के बाद ठेकेदार पर लापरवाही का मामला दर्ज.

By

Published : May 25, 2020, 7:55 AM IST

सोलन: साधुपुल में भवन निर्माण के दौरान मजदूर की मौत मामले में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मौके पर काम कर रहे मजदूरों के पास सुरक्षा के उपकरण नहीं थे. मजदूरों ने हेलमेट नहीं पहने थे, जिसकी वजह से मजदूर की मौत हुई है. मजदूरों को सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने की जिम्मेदारी ठेकेदार की थी.

पुलिस ने लापरवाही मानते हुए आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिमला आईजीएमसी में उपचाराधीन व्यक्ति को प्रशासन ने 5 हजार की फौरी राहत दी है. घटना में मृत व्यक्ति के दस्तावेजों का ब्योरा प्रशासन को मिलने के बाद फौरी राहत को खाते में डाला जाएगा. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर ठेकेदार की गाड़ी में भेज दिया है.

रविवार को एसडीएम कंडाघाट संजीव धीमान ने घटना स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. शनिवार को चायल मार्ग पर साधुपुल में रेनबो होटल के पास निजी भवन निर्माण में लगे दो मजदूर भूस्खलन में दब गए थे. इनमें एक मजदूर राजेंद्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे घायल मजदूर कांता प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. दोनों यूपी के सोनभद्र जिला के निवासी हैं.

एसडीएम कंडाघाट ने बताया कि घायल मजदूर को 5 हजार की फौरी राहत भेजी गई है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल का जायजा भी लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी में शव भेजा गया है उसका भी मुआयना किया गया. थाना प्रभारी ब्रिजलाल ने बताया कि भवन का निर्माण कर रहे ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर ठेकेदार की गाड़ी में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details