सोलन: नालागढ़ में एक 66 वर्षीय पुरूष कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद से शहर में दहशत का माहौल है. उक्त कोरोना संक्रमित व्यक्ति विगत 18 जून को तबीयत खराब होने पर सीएचसी नालागढ़ उपचार के लिए गया था. उसी दौरान कोविड जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट शानिवार बाद दोपहर को आई. जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
नालागढ़ में एक 66 वर्षीय व्यक्ति पाया गया कोरोना संक्रमित - नालागढ़ में एक 66 वर्षीय पुरूष कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमित व्यक्ति को 18 जून को तबीयत खराब होने पर सीएचसी नालागढ़ उपचार के लिए गया था. उसी दौरान कोविड जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट शानिवार बाद दोपहर को आई. जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति कोरोना की जद में कहां आया इसे लेकर प्रशासन असमंजस की स्थिति में है, क्योंकि इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री अभी तक सामने नहीं आई है.
फोटो.
तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति कोरोना की जद में कहां आया इसे लेकर प्रशासन असमंजस की स्थिति में है, क्योंकि इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री अभी तक सामने नहीं आई है. इसके अलावा प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर नालागढ़ शहर के वार्ड नंबर 3 को सील कर दिया है. बता दें कि नालागढ़ शहर में यह कोरोना संक्रमण का पहला मामला है.
ये भी पढ़ें-शरमाली गांव के एक मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान