सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में लगातार मौत का आंकड़े में भी बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 75 लोग जंग हार चुके हैं. प्रदेश में सबसे अधिक सोलन जिला में ही सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले और सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है.
सोलन जिला में अबतक कोरोना से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को जिला में कोरोना के कुल 97 मामले सामने आए. इसकी आधिकारिक पुष्टि डॉक्टर एनके गुप्ता ने की है. 97 मामले आने के साथ ही सोलन में कोरोना के कुल 2169 मामले हो गए हैं. जिला में एक्टिव केस 743 है जबकि 1403 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं, कोरोना से संक्रमित 6 लोग इलाज के लिए बाहर भेजे गए हैं.
अबतक जिला में 17 ने हारी कोरोना से जंग
डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों सोलन से 63 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित होने के चलते आईजीएमसी शिमला रेफर की गई थी जिसके बाद आज उसकी मौत हो चुकी है, डॉ गुप्ता ने बताया कि महिला को सांस लेने में दिक्कत जैसी और भी कई बीमारियां थी. वहीं, इससे पहले शनिवार शाम को कोरोना से एक नालागढ़ के व्यक्ति की मौत हो गई, जिसे सोलन से आईजीएमसी रेफर किए गया था, डॉ गुप्ता ने बताया की मृत प्रवासी मजदूर जो कि 51 वर्षीय था सीरियस होने के चलते आईजीएमसी शिफ्ट किया गया था लेकिन शनिवार रात उसकी भी मौत हो गई.