हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन : जिला के चार नगर निकाय की 34 सीटों के लिए 93 में होगी टक्कर - himachal news

सोलन के चार निकाय में अब चुनावी स्थिति स्पष्ट हो गई है. जिले में पहले 141 दावेदार थे, लेकिन नाम वापसी के दिन 48 लोगों ने नाम वापस लेते हुए चुनावी रण से विदाई ले ली है. बद्दी में सबसे अधिक 28 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. यहां अब तक सबसे अधिक 47 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी. सोलन में सबसे अधिक दावेदारी नगर परिषद नालागढ़ से दी जा रही है.

सोलन
सोलन

By

Published : Jan 1, 2021, 2:26 PM IST

सोलन:जिले के चार निकाय में अब चुनावी स्थिति स्पष्ट हो गई है. जिले में पहले 141 दावेदार थे, लेकिन नाम वापसी के दिन 48 लोगों ने नाम वापस लेते हुए चुनावी रण से विदाई ले ली है. अब मैदान में 34 सीटों के लिए 93 उम्मीदवार डटे हुए हैं. जिले में सबसे अधिक दावेदारी नगर परिषद नालागढ़ से दी जा रही है. यहां आठ सीटों के लिए सर्वाधिक 30 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी जताई है. नालागढ़ की एक सीट पर निर्विरोध फैसला भी हो चुका है.

बद्दी में इनके बीच होगा मुकाबला
जिले की अब तक की सबसे हॉट परिषद बद्दी थी, लेकिन यहां सबसे अधिक 28 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. यहां अब तक सबसे अधिक 47 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी. नगर परिषद बद्दी के तहत नौ वार्डो में से आठ वार्डो में मुकाबला आमने व सामने का रह गया है जबकि एक वार्ड में मुकाबला त्रिकोणा हो गया है.

इन लोगों के बीच रहेगी टक्कर

नगर परिषद बद्दी के तहत वार्ड एक से किरण टी गौतम और रेणू रानी, दो से दुर्गा चंद व मान सिंह, तीन से अजमेर कौर व राजकुमारी, चार से सुमन व संतोष, पांच से तरसेम लाल व मोहन लाल, छह से तरसेम व नरेश कुमार मैदान में रह गए हैं. वार्ड सात से उर्मिला देवी व मनीशा कुमारी, आठ से गुरमीत सिंह, गोपाल और जस्सी राम व वार्ड नौ से नरेंद्र कुमार व सुरजीत सिंह के बीच टक्कर है.

नालागढ़ मे 11 ने वापस लिया नामांकन
नगर निकाय चुनाव में नगर परिषद नालागढ़ में 41 प्रत्याशियों में से 11 ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं. नामांकन वापस लेने वालों में वार्ड-एक से अर्चना, दो से परमजीत कौर, तीन से प्रीति बाला, चार से आरती शर्मा व संजीव कुमार, पांच से कुलदीप, दीपिका जैन व धीरज जैन, सात से नीरू मेहता, आठ से मोनिका रानी व नौ से दीपिका शर्मा शामिल हैं.

इन लोगों ने लिए नाम वापस

नालागढ़ शहर के वार्ड एक में शहनाज व शालिनी, दो में प्रेमलता, वंदना बंसल, मीना कुमारी व सुनीता देवी, तीन में शशिबाला, बिमला व रीना शर्मा, चार में संजीव कुमार, मनोज वर्मा, प्रियव्रत शर्मा, जगजीवन, अफजद खान व संजीव कुमार, पांच में अल्का वर्मा, अतुल व सौरभ जैन, छह में महेश गौतम व नित्यानंद शर्मा, सात से अमरिदर सिंह, रजत शर्मा, राकेश गौतम, गुरविदर कुमार व गुरदयाल सिंह, आठ से बलदेव, ललित कुमार, राजीव कुमार व सहर शर्मा चुनाव मैदान में डटे हुए हैं.

अर्की में अब 19 उम्मीदवार

नगर पंचायत अर्की के सात वार्डो में नामांकन वापसी के बाद अब 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. अर्की के वार्ड एक में कांता देवी और निर्मला देवी, दो में गौरव ठाकुर, दीवान चंद, लक्ष्मी सिंह तथा सुरेंद्र कुमार, तीन में भारती वर्मा और श्यामा, चार में अनुज गुप्ता, नरेंद्र कुमार तथा राजीव कुमार, पांच में कमलेश गुप्ता और हेमेंद्र कुमार, छह में अंकुश शर्मा, गौरव गुप्ता और धर्मपाल और वार्ड सात में भावना, रुचिका गुप्ता और संतोष चुनाव मैदान में हैं.

परवाणू में इनमें होगी टक्कर

परवाणू नगर परिषद से आठ लोगों ने अपने नाम वापस लिए हैं. यहां वार्ड नौ से मनोज, आठ से सुमित्रा शर्मा, सात से राजेश शर्मा, छह से वीना, दो से हरजीत कौर और वार्ड एक से सन्नी ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब वार्ड एक में डॉ. डेजी ठाकुर, काजल और राकेश भटिया, दो में रजनी सिगला तथा लखविद्र सिंह, तीन में किरण चौहान और शशि बाला गर्ग, चार में गायत्री देवी, चंद्रावती तथा संगीता, पांच में रचना रानी, रीना, विजय पुनिया और सोनिया शर्मा, छह में अनीता शर्मा, ठाकुर दास शर्मा, दिनेश आजाद तथा मोहिंद्र कुमार, सात में निशा शर्मा, प्रेमलता और रणजीत सिंह, आठ में मोनिषा शर्मा और शंकुतला, वार्ड नौ में निशा शर्मा और पूजा गोयल चुनाव मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details