हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में प्रतिनिधियों की उदासीनता: 73 हजार 372 लाभार्थी मुफ्त राशन से वंचित

सोलन में प्रतिनिधियों की उदासीनता ने 73 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को मुफ्त राशन देने पर ब्रेक लगा दिया है.अहम बात यह है कि इन्होंने उन लाभान्वित परिवारों का चयन ही नहीं किया, जिन्हें इस माह से 5 किलो राशन प्रति सदस्य मिलना है. (beneficiaries deprived of free ration in Solan)

सोलन में प्रतिनिधियों उदासीनता
सोलन में प्रतिनिधियों उदासीनता

By

Published : Jan 16, 2023, 2:06 PM IST

लाभार्थी मुफ्त राशन से वंचित

सोलन: पंचायत व स्थानीय प्रतिनिधियों की कथित लापरवाही के कारण 73 हजार 372 लाभार्थियों को मुफ्त राशन नहीं मिलेगा.केंद्र सरकार ने इस माह से एनएफएसए के राशन धारकों को 5 किलो राशन प्रति सदस्य मुफ्त शुरू किया है. हैरानी की बात है कि ग्राम पंचायतों व स्थानीय निकायों ने इस योजना के तहत लाभान्वित परिवारों का चयन ही नहीं किया, इसके कारण इन परिवारों को मुफ्त राशन नहीं मिलेगा.

सोलन नगर निगम व नालागढ़ नगर परिषद फिसड्डी:जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत जिला सोलन में 3,09,678 लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया था. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 27,8044 व शहरी क्षेत्रों में 31634 लाभार्थियों का चयन होना था ,लेकिन अभी तक 2,36,306 लाभर्थियों का चयन हुआ है. शहरी क्षेत्रों में तो अभी आधे लाभार्थियों का ही चयन हुआ है. सोलन नगर निगम व नालागढ़ नगर परिषद इस मामले में फिसड्डी हैं.

इतना हो पाया चयन:खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सोलन नरेंद्र धीमान ने बताया कि एनएफएसए योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में 222138 व शहरी क्षेत्र में 14168 लाभर्थियों का ही चयन हुआ है. विभाग की मानें तो सोलन विकास खंड में 24,621, कंडाघाट में 6927, कुनिहार में 14014, धर्मपुर में 21282 व नालागढ़ विकास खण्ड में 6528 लाभार्थियों का चयन होना है.

इस योजना के लाभर्थियों को 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल प्रति सदस्य मुफ्त मिलेगा.इस योजना के तहतअंत्योदय, बीपीएल, बीएल फ़ॉर पीडीएस,तिब्बतियन शरणार्थी, सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभर्थी व दिव्यांग आदि को शामिल किया गया है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने बीडीओ आफिस के माध्यम से सभी पंचायतों व स्थानीय निकायों को निर्देश दिए गए है कि ग्राम सभा की बैठक में लाभर्थियों का चयन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details