सोलन: पंचायत व स्थानीय प्रतिनिधियों की कथित लापरवाही के कारण 73 हजार 372 लाभार्थियों को मुफ्त राशन नहीं मिलेगा.केंद्र सरकार ने इस माह से एनएफएसए के राशन धारकों को 5 किलो राशन प्रति सदस्य मुफ्त शुरू किया है. हैरानी की बात है कि ग्राम पंचायतों व स्थानीय निकायों ने इस योजना के तहत लाभान्वित परिवारों का चयन ही नहीं किया, इसके कारण इन परिवारों को मुफ्त राशन नहीं मिलेगा.
सोलन नगर निगम व नालागढ़ नगर परिषद फिसड्डी:जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत जिला सोलन में 3,09,678 लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया था. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 27,8044 व शहरी क्षेत्रों में 31634 लाभार्थियों का चयन होना था ,लेकिन अभी तक 2,36,306 लाभर्थियों का चयन हुआ है. शहरी क्षेत्रों में तो अभी आधे लाभार्थियों का ही चयन हुआ है. सोलन नगर निगम व नालागढ़ नगर परिषद इस मामले में फिसड्डी हैं.