हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम चुनावः सोलन में 73 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 7 अप्रैल को होगा मतदान - नगर निगम सोलन

नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 1 से 17 तक के निर्वाचन के लिए कुल 73 नामांकन प्राप्त हुए हैं.नगर निगम सोलन के सभी वार्डों के लिए भारतीय जनता पार्टी के 17, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 18 सहित कुल 23 स्वतन्त्र एवं 15 अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं.

MC election Solan
फोटो.

By

Published : Mar 24, 2021, 8:19 PM IST

सोलनःनगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 1 से 17 तक के निर्वाचन के लिए कुल 73 नामांकन प्राप्त हुए हैं. यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी. उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन के सभी वार्डों के लिए भारतीय जनता पार्टी के 17, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 18 सहित कुल 23 स्वतन्त्र एवं 15 अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए हैं.

किस पार्टी के कितने नामांकन

उन्होंने कहा कि नामांकन प्रस्तुत करने के प्रथम दिन 07 स्वतन्त्र उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए. नामांकन प्रस्तुत करने के द्वितीय दिन भारतीय जनता पार्टी के 09, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 06 तथा 04 स्वतन्त्र उम्मीदवारों सहित कुल 19 नामांकन प्रस्तुत किए गए. उन्होंने कहा कि नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन आज भारतीय जनता पार्टी के 08, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 12, 12 स्वतन्त्र उम्मीदवारों और 15 अन्य सहित कुल 47 नामांकन प्रस्तुत किए गए.

7 अप्रैल को होगा मतदान

केसी चमन ने कहा कि नामांकन पत्रों की समीक्षा 25 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे से की जाएगी. 27 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे से सांय 03 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे. मतदान 07 अप्रैल 2021 को प्रातः 08 बजे से सांय 04 बजे तक आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, रिटायर्ड फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल

ABOUT THE AUTHOR

...view details