सोलन:सोमवार देर शाम जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में मिले 7 महीने के भ्रूण मामले में बरोटीवाला पुलिस की टीम द्वारा भ्रूण पोस्टमार्टम नालागढ़ अस्पताल में करवाया जा रहा है. पुलिस की टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जहां भ्रूण मिला था उसके आसपास के क्षेत्रों में सोलन पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है ताकि इस मामले में अधिक जानकारी पता लगाई जा सके.
एसएचओ बरोटीवाला श्याम लाल का कहना है कि पुलिस पूरी तरह से इस मामले को लेकर सजग है और किसके द्वारा यह शर्मनाक हरकत की गई है उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां भ्रूण पुलिस को मिला है वहां पर एक प्लेग्राउंड और आसपास घर बने हुए हैं ऐसे में पुलिस द्वारा सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.