हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बरोटीवाला में ग्राउंड में खेल रहे बच्चों को मिला 7 माह का भ्रूण, CCTV खंगाल रही पुलिस - solan news hindi

बरोटीवाला में सोमवार शाम को मिले सात माह के भ्रूण मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वहीं, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि जिसने भी ये शर्मनाक हरकत की है उसके बारे में पता लगाया जा सके. क्या है पूरा मामला जानें... (7 month fetus found in Barotiwala)

fetus found in Barotiwala
बरोटीवाला में मिला भ्रूण

By

Published : Jan 17, 2023, 6:40 PM IST

सोलन:सोमवार देर शाम जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में मिले 7 महीने के भ्रूण मामले में बरोटीवाला पुलिस की टीम द्वारा भ्रूण पोस्टमार्टम नालागढ़ अस्पताल में करवाया जा रहा है. पुलिस की टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जहां भ्रूण मिला था उसके आसपास के क्षेत्रों में सोलन पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है ताकि इस मामले में अधिक जानकारी पता लगाई जा सके.

एसएचओ बरोटीवाला श्याम लाल का कहना है कि पुलिस पूरी तरह से इस मामले को लेकर सजग है और किसके द्वारा यह शर्मनाक हरकत की गई है उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां भ्रूण पुलिस को मिला है वहां पर एक प्लेग्राउंड और आसपास घर बने हुए हैं ऐसे में पुलिस द्वारा सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.

बता दें कि सोमवार शाम औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में थाना बरोटीवाला के तहत शिवालिक नगर कॉलोनी में बस स्टॉप के नजदीक ग्राउंड में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्राउंड में बच्चे खेल रहे थे और जब एक बच्चा गेंद लेने के लिए ग्राउंड के साथ बने कमरे की दीवार के पास गया तो वहां पर 7 महीने के भ्रूण को देखकर चिल्लाने लगा. जिसके बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठे हुए और पुलिस थाना बरोटीवाला को इसकी सूचना दी गई. थाने से तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:मंडी भराड़ी गांव के फोरलेन प्रभावितों का NHAI के खिलाफ प्रदर्शन, चक्का जाम कर दी ये चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details