बद्दी/सोलन:नालागढ़ व दून में लगातार हो रही तेज बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बता दें कि बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. तेज बारिश के कारण क्षेत्र की तकरीबन 6 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिसके चलते कारण पहाड़ी क्षेत्रों का शहर से संपर्क टूट गया है. सड़कों पर चारों ओर पानी भर गया है और गांव वासियों को इस महामारी के दौर में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
भारी बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों की सड़कें पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं. तेज बारिश के कारण पीडब्ल्यूडी विभाग को तकरीबन 4.50 करोड़ का नुकसान पहुंचा है. जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अजय शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण सड़कों को लगभग 4.50 करोड़ का नुकसान हो चुका है, जिसमें से सड़के पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है.