हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ व दून में बारिश से हुई भारी तबाही, बीबीएन की सड़कें हुई प्रभावित - डिपार्टमेंटल मशीनें

नालागढ़ व दून में लगातार हो रही तेज बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश के कारण क्षेत्र की तकरीबन 6 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिसके चलते कारण पहाड़ी क्षेत्रों का शहर से संपर्क टूट गया है. भारी बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों की सड़कें पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग को तकरीबन 4.50 करोड़ का नुकसान पहुंचा है.

heavy rain
heavy rain

By

Published : Aug 21, 2020, 7:27 PM IST

बद्दी/सोलन:नालागढ़ व दून में लगातार हो रही तेज बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बता दें कि बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. तेज बारिश के कारण क्षेत्र की तकरीबन 6 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिसके चलते कारण पहाड़ी क्षेत्रों का शहर से संपर्क टूट गया है. सड़कों पर चारों ओर पानी भर गया है और गांव वासियों को इस महामारी के दौर में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

भारी बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों की सड़कें पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं. तेज बारिश के कारण पीडब्ल्यूडी विभाग को तकरीबन 4.50 करोड़ का नुकसान पहुंचा है. जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अजय शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण सड़कों को लगभग 4.50 करोड़ का नुकसान हो चुका है, जिसमें से सड़के पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

सड़कों को बहाल करने के लिए तीन डिपार्टमेंटल मशीनें और सात मशीनों को किराए पर लेकर सड़कों को खोला जा रहा है. इसमें नालागढ़ रामशहर के साथ-साथ बद्दी की सड़कें शामिल हैं. सड़कों में सबसे ज्यादा नुकसान बद्दी साईं मार्ग पर हुआ है और नालागढ़ व राम शहर की ज्यादातर सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, जिन्हें जल्द से जल्द विभाग की ओर से खोला जाएगा, जिससे क्षेत्र के निवासियों को असुविधा ना हो.

सड़के बंद

पढ़ें:शिमला के फिंगास इलाके में घर पर गिरा पेड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details