बद्दी/सोलन:जिला केऔद्योगिक क्षेत्र बद्दी में करोना मरीजों की बढ़ रही संख्या के चलते बीबीएन प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक छह उद्योगों को 48 घंटे के लिए पूरी तरह से सेनिटाइज करवाने के बाद बंद कर दिया गया है.
जानकारी देते हुए प्रोविजनल एचएएस संकल्प गौतम ने बताया कि एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर की अध्यक्षता में अधिकारियों की टीम जिसमें उद्योग विभाग के मैनेजर मिनित चौधरी, श्रम निरिक्षक कमल सिंह द्वारा बद्दी के छह उद्योग, जिनमें दवा उद्योग पेनेशिया बायोटेक, डाबर लोदीमाजरा, अबोट भटौलीकलां, सन फार्मा झाड़माजरी, न्यूजैनिक झाड़माजरी, औरौ विविंग वर्धमान का निरिक्षण कर 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं.