हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज सामने आने के बाद बद्दी में 6 उद्येाग 48 घंटे के लिए बंद - Corona positive

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में करोना मरीजों की बढ़ रही संख्या के चलते बीबीएन प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक छह उद्योगों को 48 घंटे के लिए पूरी तरह से सेनिटाइज करवाने के बाद बंद कर दिया गया है.

baddi
baddi

By

Published : Aug 22, 2020, 9:21 PM IST

बद्दी/सोलन:जिला केऔद्योगिक क्षेत्र बद्दी में करोना मरीजों की बढ़ रही संख्या के चलते बीबीएन प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक छह उद्योगों को 48 घंटे के लिए पूरी तरह से सेनिटाइज करवाने के बाद बंद कर दिया गया है.

जानकारी देते हुए प्रोविजनल एचएएस संकल्प गौतम ने बताया कि एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर की अध्यक्षता में अधिकारियों की टीम जिसमें उद्योग विभाग के मैनेजर मिनित चौधरी, श्रम निरिक्षक कमल सिंह द्वारा बद्दी के छह उद्योग, जिनमें दवा उद्योग पेनेशिया बायोटेक, डाबर लोदीमाजरा, अबोट भटौलीकलां, सन फार्मा झाड़माजरी, न्यूजैनिक झाड़माजरी, औरौ विविंग वर्धमान का निरिक्षण कर 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

साथ ही जहां पेनेशिया उद्योग में कामगार की करोना से मौत हुई है, वहीं अन्य उद्योगों में कार्यरत कर्मचारी जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संकल्प गौतम ने बताया कि इन सभी उद्योगों को पहले तो पूरी तरह से सेनिटाइज करवाया गया व उद्योगों में बनाए क्वारंटाइन सैंटरों की भी पूरी तरह से जांच की गई. उन्हेांने कहा कि भविष्य में कोविड़ मरीजों के बारे में दिए प्रशासन के नियमों की अवेहलना करता है, तो विभाग कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा. इस समय उद्योगों व प्रशासन में सांमजस्य बिठाना जरूरी है, जिससे मिलजुल कर कोरोना से लड़ाई लड़ सकें.

पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 26वीं मौत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 80 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details