हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

123 करोड़ रुपए में नीलाम हुई जिला सोलन की 6 आबकारी यूनिट - solan news hindi

जिला सोलन की 6 आबकारी यूनिट 123 करोड़ रुपए में नीलाम हुई. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सोलन जिले के आबकारी ठेकों और यूनिटों की नीलामी कुल 123 करोड़ 99 लाख रुपए में हुई है, जो कि आरक्षित मूल्य से 105 करोड़ रुपए की तुलना में 18.05% अधिक है. (6 excise units of district Solan auctioned) (Auction process of 6 excise units of Solan) (excise units in Solan)

Auction process of 6 excise units of Solan
Auction process of 6 excise units of Solan

By

Published : Mar 17, 2023, 10:12 AM IST

सोलन:वीरवार को सोलन में जिला सोलन की 6 आबकारी यूनिट के लिए वित्तीय वर्ष 2023 की नीलामी प्रक्रिया जिला परिषद भवन सोलन में रखी गई. यह नीलामी उपायुक्त एवं पीठासीन अधिकारी सोलन की अध्यक्षता में की गई. इस नीलामी प्रक्रिया में अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी हिमाचल प्रदेश पंकज शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग आरडी जनारथा औऱ उपायुक्त सोलन देवकांत प्रकाश खाची रहे. सबसे पहले आबकारी अधिनियम के तहत हिंदी में नीलामी शर्तों को नीलामी हॉल में मौजूदा बोलीदाताओं तथा अन्य प्रतिनिधियों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया. उसके बाद नीलामी प्रक्रिया सुनाने के उपरांत बोलीदाताओं के हस्ताक्षर करवाए गए.

अधिक जानकारी देते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग सोलन के उपायुक्त देवकांत प्रकाश खाची ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सोलन जिले के आबकारी ठेकों और यूनिटों की नीलामी कुल 123 करोड़ 99 लाख रुपए में हुई है, जो कि आरक्षित मूल्य से 105 करोड़ रुपए की तुलना में 18.05% अधिक है, तथा पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की राशि मूल्य 94 करोड़ 15 लाख से 31.69 प्रतिशत अधिक है.

इतनी राशि में नीलाम हुई यूनिट:

आबकारी यूनिट 1-द ऑल सोलन ओछघाट गौड़ा का आरक्षित मूल्य 18 करोड 39 हजार 625 रुपए निर्धारित किया गया था जिसे Solan Wines ने 19 करोड 8 लाख 43 हजार 333 रुपए की निविदा डालकर लिया है.

आबकारी यूनिट 2-चंबाघाट कंडाघाट चायल का आरक्षित मूल्य 12 करोड़ 89 लाख 31 हजार 786 रुपए था जिसे Alco Prime Distillery Pvt. Ltd. ने 17 करोड़ 39 लाख 39 हजार रुपए की निविदा डालकर लिया है.

आबकारी यूनिट 3-सोलन बड़ोग कुम्हारहट्टी का का आरक्षित मूल्य 18 करोड़ 61 लाख 63 हजार 437 रुपए था जिसे Solan Wines ने 22 करोड़ 33 लाख 96 हजार 333 रुपए की निविदा डालकर लिया है.

आबकारी यूनिट 4-कसौली सुबाथू कुठाड़ का आरक्षित मूल्य 13 करोड़ 06 लाख 97 हजार 757 रुपए था जिसे नरेंद्र कुमार ने 16 करोड़ 18 लाख रुपए की निविदा डालकर लिया है.

आबकारी यूनिट 5- धर्मपुर सनवारा परवाणु का आरक्षित मूल्य 20 करोड़ 60 लाख 99 हजार 964 रुपए था जिसे Rajesh & company ने 23 करोड़ रुपए की निविदा डालकर लिया है.

आबकारी यूनिट 6-अर्की कुनिहार दालड़ाघाट का आरक्षित मूल्य 21 करोड़ 79 लाख 86 हजार 357 रुपए था जिसे Rajesh & company ने 26 करोड़ की निविदा डाल कर लिया है.

ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की धरपकड़ जारी, बाइक सवार से अवैध 88 नशीले कैप्सूल किए बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details