सोलन:अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप युवाओं के कौशल निखार के लिए प्रदेश सरकार इस वर्ष 5 हजार स्नातक छात्रों को EEE प्रशिक्षण प्रदान करेगी. इसके तहत छात्रों को अंग्रेजी, रोज़गार तथा उद्यमिता (English-Employment-Entrepreneurship) में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इस प्रशिक्षण से प्रदेश के युवा अंग्रेजी भाषा के समुचित ज्ञान के साथ-साथ रोजगार एवं उद्यमिता में दक्ष बनेंगे. वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज्ञान बेहतर रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए आवश्यक है. यह बात स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनी राम शांडिल ने आज डाॅ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय इंटर-डाईट खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान कही.
स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल यहां बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे. उन्होंने ने छात्रों से आग्रह किया कि शिक्षा प्राप्त करते समय ज्ञान अर्जित करने की ओर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि ज्ञान ही वास्तविक शक्ति है और उचित ज्ञान के माध्यम से अपना तथा देश का भविष्य स्वर्णिम बनाया जा सकता है. उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि नशे से प्राप्त क्षणिक सुख जीवनभर का दुख बनता है. नशा परिवार के साथ-साथ समाज और देश के पतन का कारण है.