सोलन:हिमाचल प्रदेश में बरसात के दिनों में हुई बारिश ने इस बार हजारों लोगों को बेघर किया है, हजारों आशियाने इस बारिश की तबाही की भेंट चढ़े हैं. हालांकि सरकार प्रभावित परिवारों की मदद भी कर रही है, लेकिन अभी भी प्रशासन और सरकार से मदद की दरकार प्रभावित लोगों को है.अब प्रदेश सरकार ने विशेष राहत पैकेज देने की घोषणा की है. ऐसे में सोलन जिले में भी प्रदेश सरकार द्वारा आपदा के लिए घोषित विशेष राहत पैकेज के तहत 1196 घरों को मकान बनाने के लिए मदद दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार, सोलन में 642 पक्के घर, 554 कच्चे मकान और 352 गौशाला हैं जो कि क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिसमें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए कच्चे और पक्के मकान 413 है, जिन्हें सरकार के विशेष राहत पैकेज के तहत सात लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, आंशिक रूप से प्रभावित मकान 783 है जिन्हें एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा से प्रभावित हुए लोगों को विशेष राहत पैकेज देने की बात की है, इसके तहत जिला से 1196 मकानों की सूची जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को भेजी है. मनमोहन शर्मा ने बताया कि बरसात के दिनों में जिन लोगों को नुकसान हुआ था उसकी सूची सब डिविजनल लेवल पर प्रशासन ने बना ली है और इसको लेकर कार्य किया जा रहा है.
मनमोहन शर्मा ने बताया कि मकानों के साथ-साथ दुकानों ढाबे को जो नुकसान हुआ है, उन्हें एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी. वहीं, जो लोग किराएदार है और नुकसान हुआ है उन्हें 50 हजार रुपये की राशि सरकार विशेष राहत पैकेज के तहत देगी. मृत हुए पशुओं को लेकर भी राज्य सरकार ने राहत राशि देने की बात कही है. इसके तहत गाय भैंसों पर 50 हजार, छोटे पशुओं को लेकर 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए सब डिवीजन लेवल पर सूची तैयार कर ली गई है.
ये भी पढ़ें:'मुख्यमंत्री जी बेहतर होता कि पैसों से पहले जमीन दे देते, बताओ घर कहां बनाएं'?