हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BBN में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, रविवार को 41 नए मामले आए सामने - corona positive case BBN

बीबीएन क्षेत्र में 41 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं. जिनमें से अधिकतर मामले कंस्ट्रक्शन करने वाली एक ठेकेदार की लेबर के हैं. कोरोना वायरस के 41 नए मामलों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.

BBN solan
BBN solan

By

Published : Jul 26, 2020, 6:47 PM IST

सोलन:हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए हिमाचल के कुछ शहरों को सील कर चुकी है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलो में जिला सोलन का बीबीएन क्षेत्र कोरोना के एक्टिव और कुल मामलों में नंबर वन है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ही डीसी सोलन ने मंगलवार सुबह छह बजे तक बीबीएन में लॉकडाउन किया है, लेकिन कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को बीबीएन क्षेत्र में 41 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर मामले कंस्ट्रक्शन करने वाले ठेकेदार लेबर के हैं. कोरोना वायरस के 41 नए मामलों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.

डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 41 नए मामलों में से 2 मामले सीधे संपर्क में आए हैं, जो कि बद्दी गुजर्न बिलावली और फेस तीन हाऊसिंग बोर्ड के हैं. 5 मामले डायरेक्ट कांटेक्ट में आए हैं. वहीं, 27 मामले वीके मंगला कंस्ट्रक्शन के हैं. सभी संक्रमित मजदूर हैं जोकि यूपी और बिहार के हैं. वहीं, बद्दी थाना गांव के दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जोकि संस्थागत क्वारंटाइन में थे. इसके अलावा पांच मरीज हाल ही में बाहरी राज्यों से लौटे हैं, जोकि बटोहीकला, वार्ड नंबर-2 बद्दी , शिवालिक नगर झारमाजरी, हरीपुर सैंडोली और होटल विमल से संबंधित हैं.

डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि जिला में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 548 हो चुका है. कोरोना के एक्टिव मामले 366 हो चुके हैं और 182 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. सोलन में बीते 4 दिनों में बीबीएन क्षेत्र में 150 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि बीती रात 12 बजे से ही बीबीएन क्षेत्र में प्रशासन ने लॉकडाउन लगा दिया है. रविवार को कोरोना के 41 नए मामले आने के बाद हालात चिंताजनक हो गए हैं. कोरोना के 300 से ज्यादा मामले अभी तक बीबीएन के पाए गए हैं, जिनमें से कंपनी और कंपनी में कार्य करने वाले मजदूरों के संपर्क में आए लोग ही पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढ़ें:वायरल वीडियो: एकदम से सड़क पर आ गए बेसहारा पशु, बाल-बाल बची गाड़ी में सवार लोगों की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details