सोलन: कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 40 सैंपल शनिवार को जांच के लिए भेजे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बीबीएन के जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित लोग पाए गए थे, वहां समूचे इलाके से लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर स्वास्थ्य विभाग सैंपल ले रहा है.
सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी शिमला और सीआरआई कसौली भेजे जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक 122 सैंपल शुक्रवार को भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने 40 लोगों के सैंपल भेजे जाने की पुष्टि कर बताया कि सबकी रिपोर्ट नेगेटिव है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग संभावित खतरे को देखते हुए सैंपल ले रही है. उन्होंने बताया कि विभाग की पूरी टीम इन दिनों बीबीएन क्षेत्र में घूम रही है.
टीम के सदस्य लोगों से बीमारी के बारे में तथ्य जुटा रहे हैं और कोई भी संदेह होने पर व्यक्ति के सैंपल लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना का आखिरी मामला जिले में 10 अप्रैल को सामने आया था.उसके बाद से अब तक कोई भी नया मामला देखने को नहीं मिला है.
जिला में इस समय कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तीन है. जिनमें से दो सोलन जिला से संबंधित हैं जबकि एक अन्य सिरमौर जिला से है. ये तीनों काठा में कोविड-19 अस्पताल में दाखिल हैं. इनमें से निजी अस्पताल के दो कर्मचारियों की एक रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इनके दूसरी रिपोर्ट के सैंपल शनिवार को लिए गए हैं. इन सैंपल की रिपोर्ट रविवार शाम तक आने की संभावना है. रिपोर्ट आने के बाद जिला में कोरोना संक्रमण की स्थिति का सही आंकलन स्वास्थ्य विभाग को हो पाएगा.