सोलन: जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते में चार एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज किए हैं, जिसके तहत नौ स्थानीय और एक विदेशी मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
सोलन पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार शर्मा ने बताया कि सोलन पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ अभियान जारी है, जिसमें सोलनवासियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने सोलन की जनता से अपील की है कि अगर उन्हें अपने क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें.
शिवकुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बता दें कि सोलन के सभी थाना प्रभारियों को अपने कार्य क्षेत्र में नशा निवारण कमेटी को गठन करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें संबंधित थाना चौकी प्रभारी की पंचायतों को नशा निवारण कमेटी से जोड़ा गया है, जो कि अपने कार्य क्षेत्र के तहत चिट्टे से संबंधित मामलों की जानकारी पुलिस को देते हैं.
इसके अलावा स्कूल कॉलेजों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में भी पुलिस युवाओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं, जिसमें छात्रों को नुक्कड़ नाटकों के जरिए नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जा रही है.