हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chail Gangrape Case: चायल दुष्कर्म मामला, ज्यूडिशियल कस्टडी पर चारों आरोपी - एसपी सोलन गौरव सिंह

सोलन जिले के चायल में दशहरा उत्सव के दिन सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला के साथ 4 आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसके बाद 28 अक्टूबर तक 4 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर रखा गया. जिसके बाद अब अदालत ने चारों आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेजा गया. (Chail Gangrape Case) (4 Accused on Judicial Remand in Chail Gangrape Case)

Chail Gangrape Case
चायल दुष्कर्म मामला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Oct 29, 2023, 2:19 PM IST

सोलन: जिला सोलन के चायल क्षेत्र में दशहरा उत्सव के दिन सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में सोलन पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. जिसके बाद अदालत ने अब चारों आरोपियों को 9 नवंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेज दिया है.

जानकारी देते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस लगातार इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. आरोपियों की पुलिस हिरासत रिमांड की अवधि खत्म होने पर उन्हें प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कंडाघाट की अदालत में पेश किया गया था. जहां से अदालत ने चारों आरोपी को 9 नवंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेज दिया है. उन्होंने बताया कि सोलन पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

बता दें कि दशहरा उत्सव के दिन सोलन जिले के चायल क्षेत्र में सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की के रहने वाली एक महिला के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया था. आरोपी वीरेंद्र, चमन और योगेंद्र ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था. जब वह अपने पति और परिवार के सदस्यों के साथ अपने क्वार्टर की तरफ जा रही थी तो तीन आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, लेकिन उसने इस घटना का विरोध किया था.

पीड़िता की शिकायत के बाद सोलन पुलिस ने मामला दर्ज किया और तीनों आरोपियों समेत अन्य एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उन्हें 28 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड मिला था. पुलिस रिमांड खत्म होने पर अदालत ने अब 9 नवंबर तक चारों आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:Rape Case In Baddi: बद्दी की एक निजी कंपनी में कार्यरत हरियाणा की युवती के साथ गैंगरेप, 4 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

ये भी पढ़ें:Solan Molestation Case: स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पर युवती ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, CMO ने उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर दिए जांच के आदेश

Last Updated : Oct 29, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details