सोलन: जिला के विभिन्न क्वारंटाइन एवं आश्रय केंद्रों से बीते दो दिनों में 388 लोगों को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद घर भेज दिया गया है. यह जानकारी सोलन जिला के अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल ने दी.
एडीसी विवेक चंदेल ने कहा कि 14 और 15 अप्रैल, 2020 को इन लोगों को परिवहन निगम की बसों और अन्य छोटे वाहनों में भेजा गया. इनमें 46 लोगों को जिला मंडी, 36 लोगों को बिलासपुर, 39 लोगों को हमीरपुर, 116 लोगों को कांगड़ा, 10 लोगों को ऊना, 07 लोगों को चंबा, 09 लोगों को शिमला, 18 लोगों को सिरमौर, 01 व्यक्ति को लाहौल एवं स्पीति और 106 लोगों को जिला सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया.
क्वारंटाइन सेंटर में खाना खिलाते स्वयंसेवी. बता दें कि 14 दिन से क्वारंटाइन सेंटरों में रखे इन लोगों को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए क्वारंटाइन किया गया था. एडीसी ने बताया कि क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद जिला के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़, कुनिहार, सोलन और परवाणु स्थित क्वारंटाइन एवं आश्रय केंद्रों से लोगों को बसों एवं छोटे वाहनों के माध्यम से भेजा गया.
ये भी पढ़ें:शिमला में वीरवार से खुलेंगे कई दफ्तर, SP ने कर्मचारियों को दी ये हिदायतें
एडीसी ने कहा कि सभी वाहनों में इन व्यक्तियों को भेजते समय सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य नियमों का पूरा पालन सुनिश्चित किया गया. क्वारंटाइन किए गए लोगों का केंद्रों में उचित ध्यान रखा जा रहा है और योग इत्यादि के माध्यम से उनकी मानसिक एवं शारीरिक अवस्था की देखभाल की जा रही है. विवेक चंदेल ने कहा कि जिला प्रशासन यह प्रयास कर रहा है कि लोग अधिकांश समय अपने घर पर ही रहें. घरों से बाहर निकलने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.