सोलन: चंडीगढ़ में फंसे छात्रों को जिला प्रशासन ने उनके घर भेज दिया है. रविवार देर रात तक चंडीगढ़ से छात्र सोलन आते रहे. इस दौरान करीब 386 छात्र चंडीगढ़ से लाए गए, जिन्हें एक दिन के लिए राधास्वामी सत्संग भवन में रखा गया. यहां सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई और अब सभी को अलग-अलग 13 बसों में घर भेज दिया गया.
ये छात्र 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहेंगे. संबंधित जिला प्रशासन और पंचायतों को भी इनकी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. कोटा के बाद सोलन से 15 बसें चंडीगढ़ में फंसे हिमाचली छात्रों को लाने गई थीं. अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल ने बताया कि प्रशासन ने पूरी एहतियात के साथ छात्रों की स्वास्थ्य जांच की है. संबंधित पंचायतों और अभिभावकों को भी निर्देश दिए गए हैं. छात्र 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहेंगे.