हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन के 386 छात्रों की घर वापसी, स्वास्थ्य जांच के बाद भेजे घर, होम क्वारंटाइन अनिवार्य - चंडीगढ़ में फंसे हिमाचली

चंडीगढ़ से सोलन लाए गए 386 छात्रों को घर भेज दिया गया है. छात्रों को एक दिन के लिए सोलन के राधास्वामी सत्संग भवन में रखा गया. जहां सभी की स्वास्थ्य जांच के बाद घर भेज दिया गया. सभी छात्र 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहेंगे. संबंधित पंचायतों को छात्रों की निगरानी के निर्देश दिये गए हैं.

386 students came back from Chandigarh
386 छात्र स्वास्थ्य जांच के बाद भेजे घर.

By

Published : Apr 28, 2020, 8:31 AM IST

सोलन: चंडीगढ़ में फंसे छात्रों को जिला प्रशासन ने उनके घर भेज दिया है. रविवार देर रात तक चंडीगढ़ से छात्र सोलन आते रहे. इस दौरान करीब 386 छात्र चंडीगढ़ से लाए गए, जिन्हें एक दिन के लिए राधास्वामी सत्संग भवन में रखा गया. यहां सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई और अब सभी को अलग-अलग 13 बसों में घर भेज दिया गया.

386 छात्र स्वास्थ्य जांच के बाद भेजे घर.

ये छात्र 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहेंगे. संबंधित जिला प्रशासन और पंचायतों को भी इनकी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. कोटा के बाद सोलन से 15 बसें चंडीगढ़ में फंसे हिमाचली छात्रों को लाने गई थीं. अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल ने बताया कि प्रशासन ने पूरी एहतियात के साथ छात्रों की स्वास्थ्य जांच की है. संबंधित पंचायतों और अभिभावकों को भी निर्देश दिए गए हैं. छात्र 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहेंगे.

386 छात्र स्वास्थ्य जांच के बाद भेजे घर.

ये भी पढ़ें:मैहतपुर बॉर्डर से अपने प्रदेश लौटे बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचली, एंट्री से पहले हो रही स्क्रीनिंग

कोटा से लाए 34 छात्रों समेत तीन महिलाओं एचआरटीसी बसों में परवाणू लाया गया है. सभी के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेज दिये गए हैं. सभी 37 सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद परवाणू में रखे गए छात्रों पर आगामी निर्णय लिया जाएगा. प्रशासन द्वारा छात्रों के रहने की व्यवस्था परवाणू के एक निजी होटल में की गई है. शुरूआती स्वास्थ्य जांच में सभी छात्र स्वस्थ हैं. एहतियात के तौर पर विभाग ने सैंपल लिए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने सैंपल लेने की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details