सोलन:हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इन दिनों प्रदेश का हॉटस्पॉट बन चुके बीबीएन में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों के साथ प्रदेश में नंबर वन पर है. शुक्रवार देर रात भी सोलन में 38 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 14 मामले पहले ही पॉजिटिव पाए गए थे, बाकी की रिपोर्ट आना बाकी थी.
कोरोना से फिर कांपा बीबीएन, बीती रात 38 नए मामलों ने दी दस्तक - प्रदेश का हॉटस्पॉट
शुक्रवार देर रात भी सोलन में 38 नए मामलों से कोरोना का कहर टूटा है. इनमें से 14 मामले पहले ही पॉजिटिव आ गए थे बाकी की रिपोर्ट आना बाकी थी. वहीं देर रात रिपोर्ट आने पर 24 और लोग पॉजिटिव पाए गए. इन मामलों के साथ सोलन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 472 पहुंच गई है, जबकि 311 एक्टिव मामले हो गए हैं.
वहीं देर रात रिपोर्ट आने पर 24 और लोग पॉजिटिव पाए गए. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को सोलन में सामने आए 38 मामलों में एसएसएफ कंपनी के 10 लोग, हरिपुर संडोली के 10 लोग, 1 इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन, 1 रामशहर का प्राइमरी कॉन्टैक्ट, एसपी ऑफिस बद्दी का 1 कर्मचारी, 1 विचाराधीन कैदी, 4 मामले रैंडम सैंपलिंग, 6 मामले होम क्वारंटाइन के और 4 मामले ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं.
इन मामलों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 472 पहुंच गई है, जबकि 311 एक्टिव मामले हो गए हैं. शुक्रवार को सोलन से भेजे सेंपलों में 160 की रिपोर्ट का स्वास्थ्य विभाग इंतजार कर रहा था, जिसमें से 38 पॉजिटिव आए हैं. उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि संक्रमित 38 लोगों को कोविड सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:COVID-19: बीबीएन क्षेत्र में 26 रात से 28 जुलाई सुबह छह बजे तक रहेगा लॉकडाउन