सोलन : निजामुद्दीन मरकज की तबलीगी जमात से वापिस लौटे कुछ लोग सोलन भी आए थे. जिसके बाद उनके संपर्क में कुछ स्थानीय लोग भी आ गए थे. पुलिस ने एहतियात के तौर पर संपर्क में आए सभी संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी जांच की जा रही है.
तबलीगी जमात से लौटे लोगों के संपर्क में आए 33 लोग सोलन में क्वॉरेंटाइन - पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवकुमार शर्मा
दिल्ली से लौटे कुछ लोगों के संपर्क में सोलन के 33 लोग आए थे. जिसमें से 7 धर्मपुर और 26 परवाणु में पाए गए हैं. इन सभी लोगों को परमाणु में बने शेल्टर होम में रखा गया है. और इन्हें 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि जिस तरह से उन्हें सूचना मिली कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज की जमात से कुछ लोग हिमाचल में आए थे. इसके बाद से सोलन पुलिस भी हरकत में आ गई थी. पता चला है कि दिल्ली से लौटे कुछ लोगों के संपर्क में सोलन के 33 लोग आए थे. जिसमें से 7 धर्मपुर और 26 परवाणु में पाए गए हैं. इन सभी लोगों को परमाणु में बने शेल्टर होम में रखा गया है. और इन्हें 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
एएसपी ने बताया कि हरिपुर में भी कुछ लोगों के संपर्क में आने की बात आ रही है प्रशासन उन्हें भी कार्रवाई के बाद 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन करेगा. वहीं जिला के नालागढ़ उपमंडल के रामशहर रोड़ पर स्थित मुस्लिम मरकज से प्रशासन द्वारा 43 लोगों को रेस्क्यू कर क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. जानकारी के अनुसार 18 मार्च को नालागढ़ के रामशहर रोड़ पर मुस्लिम मरकज में तकरीबन 43 मुस्लिम समुदाय के लोग गाजियाबाद से नालागढ़ में आए थे और उनमें से कुछ लोगों को नालागढ़ की विभिन्न पंचायतों में ठहराया गया था. जिन्हें नालागढ़ प्रशासन द्वारा सभी को रेस्क्यू कर क्वॉरेंटाइन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.