हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में कोरोना का आंकड़ा 1300 पार, गर्भवती महिला व 108 एम्बुलेंस कर्मचारी समेत 30 नए मामले - ईएसआई अस्पताल काठा

सोलन में कोराना वायरस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1300 के पार पहुंच गया है. अभी भी 436 एक्टिव केस है. करोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 832 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

Corona cases in solan.
सोलन में कोरोना के 30 नए मामले.

By

Published : Aug 26, 2020, 9:42 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है रोजाना आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिला सोलन में इन दिनों सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं कोरोना का आंकड़ा अब जिला सोलन में 1300 के पार पहुंच गया है. बुधवार को जिला सोलन में 30 नए मामले सामने आए हैं इसकी अधिकारिक पुष्टि डॉक्टर एनके गुप्ता ने की है.

सीएमओ डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि आज आए 30 मामलों में से 2 मामले अर्की, 2 मामले सोलन, 1 मामला एमएम अस्पताल 13 मामले परवाणू, 9 मामले बद्दी और 3 मामले नालागढ़ से सामने आए हैं. डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि इन 30 मामलों में से 11 मामले डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में आने से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 13 लोग संक्रमण के आधार जिन्हें खांसी जुकाम और बुखार के लक्षण थे वे लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 4 लोग बाहरी राज्यों से लौटे हैं जो कि होम क्वारंटाइन थे वे भी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. वहीं, एक मामला सस्पेक्ट है जो कि पॉजिटिव पाया गया है.

डॉ गुप्ता ने बताया कि आ जाए 30 मामलों में से एक गर्भवती महिला दो 108 एंबुलेंस के कर्मचारी और एक पुलिस जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं, बुधवार को 30 नए मामले आने के बाद जिला में कोरोना का आंकड़ा 1300 पार पहुंच चुका है. जिला में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 1313 हो चुके हैं. वहीं, कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 436 है. जिला में अब तक 832 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना से जिला में 6 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, 39 लोग इलाज के लिए जिला से बाहर भेजे गए हैं.

सोलन जिला से बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 266 व्यक्तियों के सैम्पल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए हैं. डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 266 सैम्पल में से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ से 73, नागरिक अस्पताल बद्दी से 27, ईएसआई अस्पताल काठा से 17, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 42, नागरिक अस्पताल कण्डाघाट से 14, ईएसआई परवाणू से 17, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चण्डी से 42, एमएमयू कुमारहट्टी से 27 और ईएसआई झाड़माजरी से 07 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन स्टडी से स्टूडेंट्स की आंखें हो रही कमजोर, ऑप्टिकल शॉप्स पर बढ़ी चश्मों की डिमांड

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सितंबर से शुरू होगी स्मार्ट वर्दी की आवंटन प्रक्रिया, 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details