सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है रोजाना आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिला सोलन में इन दिनों सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं कोरोना का आंकड़ा अब जिला सोलन में 1300 के पार पहुंच गया है. बुधवार को जिला सोलन में 30 नए मामले सामने आए हैं इसकी अधिकारिक पुष्टि डॉक्टर एनके गुप्ता ने की है.
सीएमओ डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि आज आए 30 मामलों में से 2 मामले अर्की, 2 मामले सोलन, 1 मामला एमएम अस्पताल 13 मामले परवाणू, 9 मामले बद्दी और 3 मामले नालागढ़ से सामने आए हैं. डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि इन 30 मामलों में से 11 मामले डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में आने से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 13 लोग संक्रमण के आधार जिन्हें खांसी जुकाम और बुखार के लक्षण थे वे लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 4 लोग बाहरी राज्यों से लौटे हैं जो कि होम क्वारंटाइन थे वे भी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. वहीं, एक मामला सस्पेक्ट है जो कि पॉजिटिव पाया गया है.
डॉ गुप्ता ने बताया कि आ जाए 30 मामलों में से एक गर्भवती महिला दो 108 एंबुलेंस के कर्मचारी और एक पुलिस जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं, बुधवार को 30 नए मामले आने के बाद जिला में कोरोना का आंकड़ा 1300 पार पहुंच चुका है. जिला में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 1313 हो चुके हैं. वहीं, कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 436 है. जिला में अब तक 832 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना से जिला में 6 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं, 39 लोग इलाज के लिए जिला से बाहर भेजे गए हैं.