सोलन:साल 2021 में सोलन के वाकनाघाट में दुकानदारों से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी. मामले में पुलिस ने 2 साल बाद एक आरोपी महिला को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया है. जिसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला 29 दिसंबर 2021 का है. 30 लाख की धोखाधड़ी मामले में आरोपी महिला और उसके पिता फरार चल रहे थे.
पुलिस थाना कंडाघाट में हिरानंद मोदगिल सहित 9 लोगों ने शिकायतकर्ताओं ने संयुक्त रूप से एक लिखित शिकायत पत्र दिया. ये सभी वाकनाघाट के रहने वाले थे. शिकायतकर्ताओं ने जिसमें इन लोगों ने आरोप लगाया था कि मनजीत सिंह नाम के एक व्यक्ति जो वाकनाघाट में अपने परिवार सहित लक्ष्मी दत्त के मकान में रहता था. उसने अपनी बेटी के साथ मिलकर इन लोगों के साथ धोखाधड़ी की है.
आरोप है कि मनजीत ने अपने आप को आर्मी का ठेकेदार बताकर इन लोगों की दुकानों से सरिया, सीमेंट, बजरी, रेत और राशन खरीदा, लेकिन इन सामान का भुगतान नहीं किया. इसके अलावा आरोपी ने इन लोगों से पैसे भी उधार लिए. मनजीत सिंह ने इन लोगों से सामान और नकदी के रूप में कुल मिलाकर करीब 30 लाख रुपयों की ठगी की है.
ठगी के बाद आरोपी अपने परिवार सहित 27 दिसंबर 2021 से गायब हो गया था. इस शिकायत पर थाना कंडाघाट में मनजीत सिंह के खिलाफ 30 दिसंबर 2021 धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी मनजीत सिंह ने वाकनाघाट में जिन लोगों से सामान खरीद किया था, उन्हें जो बैंक चेक दिए थे, वह उसकी पुत्री मनप्रीत कौर द्वारा हस्ताक्षरित थे. साथ ही सामान के बिल भी मनप्रीत कौर के नाम पर ही जारी किए गए थे.
मनजीत द्वारा शिकायतकर्ताओं को दिए गए चेक बाउंस हो गए. जांच के दौरान पाया गया कि मनप्रीत कौर ने अपने पिता के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. इन सभी आरोपियों ने अपने आधार कार्ड जाली दिए और कोई स्थायी पते की जानकारी नहीं दी. साथ ही अपना पता भी झूठा बताया, जिसके चलते जांच में पुलिस टीम कई बार जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश राज्यों में इनकी छानबीन कर चुकी थी, लेकिन सभी जगह पर फर्जी पते पाये गये.
इस मामले में जांच के दौरान थाना कंडाघाट की टीम ने सहारनपुर से आरोपी की शिनाख्त पक्की की और 27 नवंबर 2023 को आरोपी महिला मनप्रीत कौर मोहाली पंजाब से एक किराये के मकान से गिरफ्तार किया. जिसे दिनांक 28 नवंबर 2023 को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि इस धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने आरोपियों द्वारा अपराध को अंजाम देने के लिए प्रयोग किए गए 2 कार टाटा सफारी और होंडा अमेज को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने जांच को जारी रखा है.
ये भी पढ़ें:एफडी-आरडी के नाम पर ठगी, लाखों रुपए लेकर फरार हुए कंपनी संचालक, कहीं आप भी तो नहीं कर ये गलती