सोलन:कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ रहे मामलों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस प्रशासन की ओर से नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों पर लगातार नकेल कसी जा रही है.
मास्क न पहनने पर रोजाना 20-30 चालान
एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि बाजार में बिना मास्क घूमने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन न करने पर सोलन पुलिस रोजाना 25 से 30 चालान कर रही है. एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जिले में इन दिनों शादी का सीजन भी चल रहा है. ऐसे में सोलन पुलिस भी शादियों में दबिश देकर यह चेक कर रही है कि क्या वहां पर कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं. एसपी ने कहा कि जिन शादियों में कोरोना नियमों की अवहेलना की जा रही है, वहां पर चालान भी किया जा रहा है.