सोलन: पट्टा महलोग में अपने कमरे में सो रहे बाप और बेटी को सांप ने डस लिया. सर्पदंश से तीन वर्षीय बेटी की मौत हो गई. वहीं, पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सर्पदंश से तीन वर्षीय बच्ची की मौत, पिता PGI रेफर - मरे में सो रहे बाप और बेटी को सांप ने डसा
सोलन में सांप ने बच्ची और उसके पिता को काटा. सर्पदंश से बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, पिता को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, पट्टा महलोग के वरागू गांव में सर्पदंश की ये घटना सामने आई है. घर वालों को जब इस बात का पता चला तो घायल अवस्था में बाप पेटी को इलाज के लिए परवाणू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, पिता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां व्यक्ति का इलाज चल रहा है. डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.