हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन सब्जी मंडी से 3 मामलों के साथ कोरोना के 25 नए मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस 416 - corona update solan

जिला सोलन में सोमवार को भी सोलन में 25 नए मामलों पाए गए हैं. इसी के साथ कोरोना का जिला मे आंकड़ा 715 पहुंच चुका है. कोरोना के एक्टिव मामले 416 हो चुके हैं. सोलन सब्जी मंडी से तीन मामले कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जोकि क्वारंटाइन थे और सब्जी मंडी सोलन में आढ़ती का काम करने आये थे और 22 मामले बीबीएन क्षेत्र के हैं.

corona ka kehar
corona ka kehar

By

Published : Aug 3, 2020, 7:09 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं, जिला सोलन में लगातार पिछले 20 दिनों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के कुल मामले जिला सोलन में हैं और अधिकतर मामले बीबीएन क्षेत्र के हैं. जहां से अब तक करीब 500 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, सोमवार को भी सोलन में 25 नए मामलों पाए गए हैं.

सोमवार को आये नए 25 मामलों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है. उन्होंने बताया कि 22 मामले बीबीएन क्षेत्र से तो तीन मामले सोलन शहर के सामने आए हैं. सोलन सब्जी मंडी से तीन मामले कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जोकि क्वारंटाइन थे और सब्जी मंडी सोलन में आढ़ती का काम करने आये थे.

वहीं, पांच मामले नालागढ़ से डायरेक्ट कॉन्टेक्ट के आधार पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और तीन मामले डायरेक्ट कॉन्टेक्ट के आधार पर बद्दी से भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही 10 मामले दीपक स्पाइनिंग मिल से भी संक्रमित पाए गए हैं और चार मामले विंग्स बायोटेक कंपनी के भी पॉजिटीव पाए गए हैं.

डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 25 मामलों में से 15 लोग क्वारंटाइन थे. वहीं, 10 लोग डायरेक्ट कॉन्टेक्ट के आधार पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ कोरोना का जिला में आंकड़ा 715 पहुंच चुका है. कोरोना के एक्टिव मामले 416 हो चुके हैं.

इसके अलावा सोलन जिला से सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 79 व्यक्तियों के सैंपल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए. डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 79 सैंपल में से ईएसआई काठा से 21, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 10, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 28 और ईएसआई परवाणू से 20 सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं.

पढ़ें:होम क्वारंटाइन नागरिकों की होगी तीन स्तरीय निगरानीः DC कांगड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details