हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वर्ष 2021-22 में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत सोलन में खर्च होंगे 24 करोड़ रुपये: डीसी - लाभार्थियों को किया जाएगा जागरूक

सोलन डीसी केसी चमन ने कहा कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन (आईएचडीएम) के अन्तर्गत साल 2021-22 में जिला में विभिन्न गतिविधियों के लिए लगभग 24 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की गई है. सोलन विकास खंड में 714, कंडाघाट विकास खंड में 1907, कुनिहार विकास खंड में 356, धर्मपुर विकास खंड में 259 और नालागढ़ विकास खंड में 1135 लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Integrated Horticulture Development Mission will spend 24 crores in solan
2021-22 में IHDM के तहत खर्च होंगे 24 करोड़

By

Published : Feb 5, 2021, 8:11 PM IST

सोलनः जिला सोलन में साल 2021-22 में एकीकृत बागवानी विकास मिशन (आईएचडीएम) के तहत लगभग 24 करोड़ रुपए की वार्षिक कार्य योजना तैयार की गई है. उपायुक्त सोलन केसी चमन ने यह जानकारी एकीकृत बागवानी विकास मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

24 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार

केसी चमन ने कहा कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन (आईएचडीएम) के अन्तर्गत साल 2021-22 में सोलन में विभिन्न गतिविधियों के लिए लगभग 24 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की गई है. बैठक में इस कार्य योजना को स्वीकृत कर उचित कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार को प्रेषित कर दिया गया है. इस योजना को बागवानी मिशन के तहत स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को प्रेषित किया जाएगा.

मिशन के तहत 4873 लाभार्थी होंगे लाभान्वित

केसी चमन ने कहा कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत साल 2021-22 में विभिन्न बागवानी गतिविधियों पर 24 करोड़ रुपये व्यय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिला में 4873 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना है. सोलन विकास खंड में 714, कंडाघाट विकास खंड में 1907, कुनिहार विकास खंड में 356, धर्मपुर विकास खंड में 259 और नालागढ़ विकास खंड में 1135 लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

500 लाभार्थियों को किया जाएगा जागरूक

साल 2021-22 में सम्मेलन और कार्यशालाएं आयोजित कर जिला के 500 लाभार्थियों को जागरूक भी किया जाएगा. एकीकृत बागवानी मिशन के तहत साल 2018-19 में 652, साल 2019-20 में 517 और साल 2020-21 में 81 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान किए जा चुके हैं.

सेब और गुठलीदार पौधे लगाए जाएंगे

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि विश्व बैंक से वित्त पोषित हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत जिला में 7 समूह निर्धारित किए गए हैं. इनमें सेब और गुठलीदार फलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा. इन समूहों में धारों की धार, करोग, कुरगल, सेवला, शिल्ली, दामकड़ी और ममलीग को चिन्हित किया गया है. इन क्षेत्रों में इटली और अमेरिका से आयात किए गए सेब और गुठलीदार पौधे रोपे जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः-बर्फबारी के बाद राजधानी शिमला में ब्लैकआउट, सचिवालय में भी दोपहर तक बंद रहे कंप्यूटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details