सोलनः जिला सोलन में साल 2021-22 में एकीकृत बागवानी विकास मिशन (आईएचडीएम) के तहत लगभग 24 करोड़ रुपए की वार्षिक कार्य योजना तैयार की गई है. उपायुक्त सोलन केसी चमन ने यह जानकारी एकीकृत बागवानी विकास मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
24 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार
केसी चमन ने कहा कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन (आईएचडीएम) के अन्तर्गत साल 2021-22 में सोलन में विभिन्न गतिविधियों के लिए लगभग 24 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की गई है. बैठक में इस कार्य योजना को स्वीकृत कर उचित कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार को प्रेषित कर दिया गया है. इस योजना को बागवानी मिशन के तहत स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को प्रेषित किया जाएगा.
मिशन के तहत 4873 लाभार्थी होंगे लाभान्वित
केसी चमन ने कहा कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत साल 2021-22 में विभिन्न बागवानी गतिविधियों पर 24 करोड़ रुपये व्यय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिला में 4873 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना है. सोलन विकास खंड में 714, कंडाघाट विकास खंड में 1907, कुनिहार विकास खंड में 356, धर्मपुर विकास खंड में 259 और नालागढ़ विकास खंड में 1135 लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.