सोलनःहिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, कोरोना के मामलों के चलते प्रदेश में इन दिनों शादियों का सीजन भी चला हुआ है, ऐसे में शादी समारोह से कोरोना संक्रमण फैलने का डर भी लगातार प्रशासन को बना हुआ है. इसी के चलते ग्राम पंचायत बसंतपुर में एक गांव में कोरोना काल के दौरान शादी समारोह में गांव के करीब 22 लोग कोरोना संक्रमित हो गए. मामला हरथु गांव का है, जहां शादी समारोह होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में सैंपल लिए थे. वहींं, स्थानीय प्रशासन मामलों को लेकर मुस्तैद हो गया है और गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
शादी समारोह बना कोरोना संक्रमण फैलने का कारण
जानकारी के अनुसार बसंतपुर पंचायत के हरथू गांव में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसको लेकर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों उक्त गांव में शादी हुई थी, जिस कारण कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा जताया जा रहा है. शादी समारोह से पहले रसोइए सहित अन्य काम करने वाले लोगों के कोविड टेस्ट भी किए गए थे जोकि निगेटिव पाए गए थे और कोविड नियमों के साथ शादी समारोह का आयोजन किया गया था.