सोलन: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाहरी राज्यों से लोगों के आने के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिला सोलन में लगातार 5वें दिन भी कोरोना का कहर जारी रहा है, हिमाचल प्रदेश में जहां एक और कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो रहे हैं. वहीं, जिला सोलन में लगातार कोरोना वायरस के मामले आना जारी है.
बीते पांच दिनों से सोलन जिला में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को भी बद्दी और नालागढ़ में 21 कोरोना मामले सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है.
डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि रविवार को सैंपल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट आनी थी, जिसमें से 28 नेगेटिव हैं और 21 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. दो महिलाओं समेत 11 वर्षीय बच्चे के साथ 18 लोग एक ही कंपनी के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी कंपनी के अभी करीब 45 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.
बता दें कि 21 मामले आने के बाद जिला सोलन में कोरोना का आंकड़ा 209 पहुंच चुका है. इसमें से एक्टिव केस का आंकड़ा 105 पहुंच चुका है. जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित 99 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 4 लोगों को बाहर भेजा गया है. वहीं, कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय के दिशा-निर्देशानुसार सोलन जिला में वर्तमान में 2,866 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें:इस पौधे पर एक साथ लगते हैं 'प्याज' और मसाले, बीमारियों से भी रखता है दूर