हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलनः जिला स्तरीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान में आज 207 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण - एमएमयू कुम्हारहट्टी

सोलन में जिला स्तरीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान में आज 207 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ. क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ एनके गुप्ता का भी कोविड-19 के लिए टीकाकरण किया गया. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के लिए पंजीकरण उपरांत टीकाकरण अवश्य करवाएं.

vaccination campaign
vaccination campaign

By

Published : Jan 23, 2021, 10:16 PM IST

सोलनः कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज सोलन जिला के विभिन्न स्थानों पर 207 लोगों का टीकाकरण किया गया. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल ने दी.

डाॅ. राजन उप्पल ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 17 लोगों का टीकाकरण किया गया. एमएमयू कुम्हारहट्टी में 100, क्षय रोग अस्पताल धर्मपुर में 22, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ में 29 तथा ईएसआई अस्पताल काठा में 39 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया.

पंजीकरण उपरांत टीकाकरण अवश्य करवाएं

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ एनके गुप्ता का भी कोविड-19 के लिए टीकाकरण किया गया. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 महामारी से सुरक्षा के लिए पंजीकरण उपरांत टीकाकरण अवश्य करवाएं.

डाॅ. उप्पल ने कहा कि सभी लाभार्थियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया था तथा सत्यापन उपरान्त ही कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया गया. लाभार्थियों को 30 मिनट के लिए निगरानी में रखा गया. यहां उनके सभी आवश्यक चिकित्सीय मानदण्डों की जांच की गई.

रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने में 6 सप्ताह का समय

उन्होंने कहा कि 28 दिन के उपरांत प्रथम चरण में टीकाकरण करवाने वाले सभी लाभार्थियों का द्वितीय टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्ण टीकाकरण के उपरांत रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने में 6 सप्ताह का समय लगता है.

कोरोना से बचाव के सभी नियमों का करें पालन

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोडी तक कवर करते हुए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करें और बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं या एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से साफ करें.

ये भी पढ़ेंःपूर्ण राज्यत्व दिवस: नड्डा-शाह होंगे मुख्य अतिथि, सालभर होगा 51 कार्यक्रमों का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details