हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में बढ़ाया गया कर्फ्यू ढील का समय, अब 7 घंटे खुली रहेंगी दुकानें - curfew rules

जिला सोलन में कर्फ्यू में ढील का समय अब सात घंटे कर दिया गया है. जिला में अब सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक दुकानें खुली रखने का समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा सभी मेडिकल शॉप्स सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेंगी.

curfew relaxation inccreased
सोलन में बढ़ाया गया कर्फ्यू ढील का समय.

By

Published : May 9, 2020, 7:51 AM IST

सोलन: जिला सोलन में कर्फ्यू में ढील का समय अब दो घंटे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है जिला उपायुक्त केसी चमन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिये हैं. जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब कर्फ्यू ढील का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है.

सोलन में बढ़ाया गया कर्फ्यू ढील का समय.

इन आदेशों के अनुसार जिला के शहरी क्षेत्रों में सभी वाणिज्यिक गतिविधियां एवं दुकानें निर्धारित दिनों पर सोमवार से शनिवार तक खोली जा सकेंगी. शॉपिंग मॉल एवं शॉपिंग परिसरों पर पूर्व में जारी आदेश लागू रहेंगे. जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शॉपिंग मॉल को छोड़कर सभी दुकानें सोमवार से शनिवार सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खोली जा सकेंगी.

जिला में सभी दवा की दुकानें, फार्मेसी, जन औषधि केन्द्र, स्वास्थ्य परीक्षण-शालाएं, निजी अस्पताल और क्लीनिक सप्ताह के सभी दिन सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेंगी. आवश्यक वस्तुओं का विक्रय करने वाली दुकानें रविवार को भी सुबह 8:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक खुली रहेंगी. इन आदेशों के अनुसार बैंक, एटीएम, गैर बैंकिग वित्तीय कंपनियां और सहकारी ऋण समितियां सुबह 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक खुली रहेंगी. इस संबंध में अन्य शर्तें 03 मई, 2020 को जारी आदेशों के अनुरूप रहेंगी. यह आदेश 09 मई, 2020 से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details